किराना दुकान से 3.10 ग्राम स्मैक बरामद, दुकानदार गिरफ्तार

दुकानदार गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | January 3, 2025 7:06 PM

पूर्णिया. सहायक खजांची थाना की पुलिस ने एक किराना दुकान में छापेमारी कर 3.10 ग्राम स्मैक बरामद किया.इस मामले में पुलिस ने दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया.गुरुवार की रात संध्या गश्ती पुलिस पदाधिकारी को गुप्त सूचना मिली कि महबूब खान टोला, काली मंदिर के पास मो हासिम के द्वारा अपने किराना के दुकान में स्मैक का कारोबार किया जा रहा है. स्मैक की बरामदगी एवं स्मैक तस्कर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर वन के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. गठित टीम प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी के साथ महबूब खान टोला स्थित मो हासिम के किराने की दुकान पर पहुंची तो पुलिस को देखकर एक व्यक्ति दुकान से निकलकर भागने का प्रयास किया, जिसे साथ के पुलिस बल के सहयोग से पकड़ लिया गया. पकड़ाये व्यक्ति का नाम-पता पूछने पर उसने अपना नाम मो हासिम और घर महबूब खान टोला, काली मंदिर के पास बताया.इसके बाद किराना दुकान की विधिवत तलाशी ली गई, तो तलाशी के क्रम में उसके दुकान से कुल 3.10 ग्राम स्मैक बरामद किया गया. अभियुक्त गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध विधि-सम्मत अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version