घर के पीछे के गड्ढे से 30 बोतल कफ सिरप जब्त, एक गिरफ्तार
चम्पानगर थाना पुलिस ने कोडिनयुक्त कफ सिरप के एक धंधेबाज को 30 बोतल कफ सिरप के साथ गिरफ्तार किया .
केनगर. चम्पानगर थाना पुलिस ने कोडिनयुक्त कफ सिरप के एक धंधेबाज को 30 बोतल कफ सिरप के साथ गिरफ्तार किया .चंपानगर थानाध्यक्ष प्रियंका कुमारी ने बताया कि आरोपित उमेश कुमार 40 वर्ष साकिन चंपानगर वार्ड नंबर 09 ने 30 बोतल कोडिनयुक्त कफ सिरप घर के पीछे जमीन खोदकर छिपाकर रखा था, जिसे खोदकर बाहर निकाला गया . इसके साथ ही 10 लीटर चुलाई शराब के साथ महिला फुलमनी मूर्मू को प्रसादपुर बेलदारी संथाली टोला, पोठिया रामपुर को गिरफ्तार किया गया है. अग्रेतर कार्रवाई करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है