19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीजी प्रथम सेमेस्टर परीक्षा में सिलेबस से बाहर थे अंग्रेजी के 30 फीसदी प्रश्न

पूर्णिया विवि

– एक प्राध्यापिका ने प्रश्नपत्र को लेकर किसी कमेटी में शामिल होने के परीक्षा नियंत्रक के बयान का किया खंडन – पूर्णिया महिला महाविद्यालय की कहा- विवि स्तर से अनौपचारिक राय ली गयी थी – 70 फीसदी सिलेबस के अंदर और 30 फीसदी सिलेबस से बाहर रहने की दी थी राय पूर्णिया. पूर्णिया विवि की पीजी प्रथम सेमेस्टर परीक्षा में अंग्रेजी विषय के 30 फीसदी प्रश्न सिलेबस से बाहर थे. पूर्णिया महिला महाविद्यालय की अंग्रेजी की प्राध्यापिका डॉ उषा शरण ने यह दावा किया है. विवि परीक्षा नियंत्रक प्रो. ए के पांडेय के दावे के यह ठीक विपरीत है. चंद रोज पहले विवि परीक्षा नियंत्रक प्रो. ए के पांडेय ने यह दावा कि था कि पीजी सत्र 2024-2026 प्रथम सेमेस्टर दिसंबर 2024 के अंग्रेजी विषय के प्रश्न सिलेबस के अंदर से थे. प्राध्यापिका डॉ. उषा शरण को अपनी बात रखने के लिए इसलिए सामने आना पड़ा कि विवि परीक्षा नियंत्रक प्रो. ए के पांडेय ने अपने दावे के साथ मीडिया में यह भी बयान दिया था कि प्रो. एस एल वर्मा, प्रो. देवेन्द्र पाठक और प्रो. उषा शरण की तीन सदस्यीय कमेटी ने प्रश्नपत्र का अवलोकन किया और इसे सिलेबस के अंदर से घोषित किया. अब प्राध्यापिका डॉ उषा शरण कह रही हैं कि वे यूजी कॉलेज की प्राध्यापिका हैं. किसी भी पीजी स्तर के मामले में यूजी स्तर के कॉलेज के प्राध्यापक के कमेटी में शामिल होने की परिपाटी सामान्य तौर पर नहीं होती है. इसलिए इस मामले में भी वे किसी कमेटी का हिस्सा नहीं थी. हां, विवि के स्तर से अनौपचारिक तौर पर उनकी राय ली गयी थी. उन्होंने साफ बताया था कि 70 प्रतिशत प्रश्न सिलेबस के अंदर से थे और 30 प्रतिशत प्रश्न सिलेबस से बाहर थे. उन्होंने यह भी बताया कि 30 प्रतिशत प्रश्न सिलेबस से बाहर क्यों हो गये, इस बारे में क्वेश्चन सेटर ही बेहतर बता सकते हैं. गौरतलब है कि पीजी के अंग्रेजी विषय के परीक्षार्थी सह छात्र नेता सौरभ कुमार ने कुलपति को ईमेल पर एक आवेदन भेजा था. आवेदन में उल्लेख किया था कि पीजी प्रथम सेमेस्टर के अंग्रेजी के प्रश्न पत्र की प्रिंटिंग त्रुटिपूर्ण है एवं प्रश्नआउट ऑफ सिलेबस पूछे जा रहे हैं. इससे पहले पूर्णिया महिला महाविद्यालय परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थी चिट-पुर्जा लेकर नकल करने पर उतारू हो गये थे जिन्हें रोकने पर काफी हंगामा भी परीक्षार्थियों ने किया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें