कार से 300 बोतल प्रतिबंधित कफसिरप जब्त, तस्कर गिरफ्तार

तस्कर गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | January 17, 2025 6:24 PM

जलालगढ़. कार से 300 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ एक धंधेबाज को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में पूर्णिया भेज दिया. धंधेबाज अररिया के मटियारी चौक से प्रतिबंधित कफ सिरप लेकर कार की डिक्की में रखकर जलालगढ़ थानाक्षेत्र के सरसौनी ले जा रहा था. अहिलगांव चौक पर पुलिस ने वाहन जांच के दौरान धंधेबाज को कार व प्रतिबंधित कफ सीरप के साथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार धंधेबाज को शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में पूर्णिया भेज दिया. जलालगढ़ थानाध्यक्ष डॉ सुनील कुमार राय ने बताया कि गुरुवार देर शाम को अहिलगाव चौक पर वाहन जांच के दौरान एक उजले रंग की आल्टो कार बीआर 11 एसी 7165 को रोका गया. कार की डिक्की से दो कार्टून प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद की गई. थाना की पुअनि सारिका कुमारी ने धंधेबाज को गिरफ्तार किया गिरफ्तार धंधेबाज ने बताया कि मटियारी के रास्ते वह अपना घर निजगेंहूंवा वार्ड संख्या 11 को जा रहा था. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार धंधेबाज थानाक्षेत्र जलालगढ़ के निजगेंहूंवा वार्ड संख्या 11 निवासी शहबाज आलम है. जलालगढ़ थाना कांड संख्या 15/25 के तहत एनडीपीसी सहित सुसंगत धारा के साथ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इस अभियान में पुअनि सारिका कुमारी, सअनि सरफराज आलम, गृहरक्षक पम्मा पासवान, चंदन पासवान की भूमिका सराहनीय रही. फोटो. 17 पूर्णिया 13-गिरफ्तार धंधेबाज

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version