वाहन चेकिंग में कार से 307 ग्राम स्मैक जब्त, चंपानगर के दो तस्कर गिरफ्तार
चंपानगर के दो तस्कर गिरफ्तार
डगरूआ. एनएच 31 बैरियर चौक से पहले कजरा पुल के समीप सघन वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने कार सवार दो तस्करों को 307.07 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया. कार सवार तस्कर पश्चिम बंगाल के दालकोला से पूर्णिया की ओर जा रहे थे. इस बाबत थाना परिसर में प्रेसवार्ता आयोजित कर बायसी एसडीपीओ आदित्य कुमार ने बताया कि बीते 11 फरवरी को सहायक अवर निरीक्षक राजेश रंजन सिंह सशस्त्र बल के साथ कजरा पुल न्यू ब्लॉक भवन के पास वाहन जांच कर रहे थे. इसी क्रम में तस्करों की वेगनार कार दालकोला बंगाल की ओर से आ रही थी. पुलिस को देखकर वेगनार कार में सवार दोनों तस्कर गाड़ी रोककर भागने का प्रयास करने लगे. सशस्त्र बल के सहयोग से दोनों को पकड़ लिया गया. पकड़े गये दोनों तस्कर की पहचान साजन कुमार, 22 वर्ष साकिन जगनी वार्ड नंबर 02 ,चंपानगर एवं आशीष कुमार ,24 वर्ष साकिन चंपानगर वार्ड नंबर 08 ,चंपानगर दोनों जिला पूर्णिया के रूप में की गयी. एसडीपीओ ने बताया कि तलाशी के क्रम में दोनों के पास से 307.07 ग्राम स्मैक एवं दो मोबाइल फोन व अन्य सामान बरामद किया गया. बताया गया कि गिरफ्तार दोनों तस्करों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कर आगे की कार्रवाई पूरी की गई. छापेमारी दल में पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष डगरूआ,पुलिस अवर निरीक्षक सह अपर थानाध्यक्ष दीपक कुमार गौतम, सअनि राजेश रंजन सिंह, सअनि आशुतोष कुमार सिंह सहित सभी सशस्त्र बल शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है