सड़क दुर्घटना में युवक की मौत
बनमनखी:बनमनखी की ओर से जा रहे ट्रक व जानकीनगर की ओर से आ रही बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गयी. घटना में बाइक सवार युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. ट्रक रोक चालक भागने में सफल रहा. घटना से आक्रोशित लोगों ने एनएच 107 को जाम करने की कोशिश की. परंतु सुखिया गांव […]
ट्रक रोक चालक भागने में सफल रहा. घटना से आक्रोशित लोगों ने एनएच 107 को जाम करने की कोशिश की. परंतु सुखिया गांव के ग्रामीणों की पहल पर जाम लगने से बचा. घटना गुरुवार सुबह बनमनखी थाना के सुखिया गांव के समीप नवटोलिया से सटे एनएच 107 पर घटी. बताया जा रहा है कि मुरलीगंज थाना के रमणी गंगापुर गांव वासी युवक राज कुमार शर्मा बाइक से जानकीनगर की ओर से बनमनखी आ रहा था.
जैसे ही वह घटनास्थल पर पहुंचा कि समान दिशा से एक मैजिक गाड़ी गुजर रही थी. मैजिक साइड लेने के क्रम में सामने से आ रहे ट्रक से बाइक टकरा गयी. युवक वहीं गिर गया और ट्रक से बुरी तरह कुचल गया, जिससे उसकी तत्क्षण मौत हो गयी. मौका पाकर चालक ट्रक छोड़ भागने में सफल रहा. घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम करने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए मामला शांत करवाया. घटना की सूचना पर पहुंची बनमनखी थाना पुलिस ने शव एवं ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया. बहरहाल शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया भेज दिया है.