गांव में आयी बिजली, ग्रामीणों में खुशी

रानीपतरा:पूर्णिया पूर्व प्रखंड के रजीगंज पंचायत के फसीया गांव में देश की आजादी के बाद पहली बार बिजली आयी. ग्रामीणों में खुशी का माहौल है. गुरुवार पांच फरवरी को पूर्व प्रमुख जियाऊल हक, मुखिया दीनानाथ उरांव ने बिजली ट्रांसफारमर का उद्घाटन किया. मौके पर गांव के ग्रामीणों में कादिर, रफीक, मनसुर आलम, नौशाद आलम, हारुण, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2015 11:59 AM
रानीपतरा:पूर्णिया पूर्व प्रखंड के रजीगंज पंचायत के फसीया गांव में देश की आजादी के बाद पहली बार बिजली आयी. ग्रामीणों में खुशी का माहौल है. गुरुवार पांच फरवरी को पूर्व प्रमुख जियाऊल हक, मुखिया दीनानाथ उरांव ने बिजली ट्रांसफारमर का उद्घाटन किया. मौके पर गांव के ग्रामीणों में कादिर, रफीक, मनसुर आलम, नौशाद आलम, हारुण, इकरामूल ने कहा कि फसीया गांव की आबादी लगभग छह हजार से अधिक है. गांव में लोगों ने बिजली पहली बार देखा है.

शाम होते ही गांव में अंधेरा हो जाता था आज उजाला है. सभी गांव वासी गांव का विद्युतीकरण होने पर मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी और पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई दी है और कहा कि सरकार ने विद्युतीकरण की योजना चलायी जिससे गांव में बिजली आयी है.

सभी गांव वालों को मोबाइल चाजर्, बैटरी चार्ज करने के लिए तीन किलोमीटर दूर रानीपतरा जाना पड़ता था. मौके पर उप मुखिया इसराइल, उप सरपंच मंटू चौधरी, सरपंच पति अशोक उरांव, कासीम, डा अंसारी, अकमल, उमर फारूक, खलील, दुलाल, अजहर, अब्दुल, बाकर अंसारी, इकमाऊल हक, खलील, मजबुर, जलील सहित कई ग्रामीण मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version