Advertisement
ग्रामीणों ने रोका सड़क निर्माण
श्रीनगर : श्रीनगर प्रखंड क्षेत्र के जगैली पंचायत अंतर्गत कहगामा पोखर टोला से रहिकपुर-मनकोल जाने वाली प्रधानमंत्री सड़क मरम्मत में अनियमितता एवं मानक के अनुसार सड़क मरम्मत नहीं करने का आरोप लगा कर ग्रामीणों ने सड़क जाम कर घंटों हंगामा किया एवं सड़क मरम्मती कार्य बंद करा दिया. शुक्रवार को लगभग साढ़े तीन बजे से […]
श्रीनगर : श्रीनगर प्रखंड क्षेत्र के जगैली पंचायत अंतर्गत कहगामा पोखर टोला से रहिकपुर-मनकोल जाने वाली प्रधानमंत्री सड़क मरम्मत में अनियमितता एवं मानक के अनुसार सड़क मरम्मत नहीं करने का आरोप लगा कर ग्रामीणों ने सड़क जाम कर घंटों हंगामा किया एवं सड़क मरम्मती कार्य बंद करा दिया.
शुक्रवार को लगभग साढ़े तीन बजे से साढ़े चार बजे तक सड़क जाम में दर्जनों ग्रामीण शामिल थे. ग्रामीणों का आरोप था कि जहां-जहां सड़क मरम्मत किये गये हैं वहां-वहां चार दिन भी नहीं बीते कि गिट्टियां उखड़ने लगी है. ग्रामीणों का कहना था कि सड़क मरम्मत में धांधली करने के कारण ही काम बंद कराया गया और ग्रामीणों ने सड़क जाम कर सड़क मरम्मत कार्य की गुणवत्ता की जांच की मांग की. ग्रामीणों का कहना था कि जब तक सड़क मरम्मत की जांच नहीं होगी तब तक काम नहीं करने दिया जायेगा. ग्रामीणों ने कहा कि चार वर्ष पूर्व दो किलोमीटर सड़क का निर्माण हुआ था और चार वर्ष में ही सड़क जजर्र हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement