Advertisement
एएसपी ने किया हत्या मामले का उद्भेदन
धमदाहा: चंदरही निवासी प्रकाश गुप्ता को पूर्णिया जाने के क्रम में धमदाहा घाट के समीप 12 अगस्त 2014 को बोलेरो द्वारा कुचल दिये जाने और घटना में प्रकाश गुप्ता की मौत घटनास्थल पर ही हो जाने के मामले का धमदाहा एएसपी दिलनवाज अहमद ने उद्भेदन कर लिया है. हत्या के बाद भागने के क्रम में […]
धमदाहा: चंदरही निवासी प्रकाश गुप्ता को पूर्णिया जाने के क्रम में धमदाहा घाट के समीप 12 अगस्त 2014 को बोलेरो द्वारा कुचल दिये जाने और घटना में प्रकाश गुप्ता की मौत घटनास्थल पर ही हो जाने के मामले का धमदाहा एएसपी दिलनवाज अहमद ने उद्भेदन कर लिया है.
हत्या के बाद भागने के क्रम में बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच उक्त बोलेरो को अपने कब्जे में लेकर इस मामले की जांच शुरू की थी.
कैसे हुआ मामले का उद्भेदन
जिस जगह प्रकाश को टक्कर मारी गयी थी वहां मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने जांच के दौरान पुलिस को बताया कि बोलेरो ने पीछे घूम कर प्रकाश के बाइक में टक्कर मारी थी, इसके बाद पुलिस ने इसकी जांच दुर्घटना के बदले हत्या के नजर से शुरू की. इसी दौरान जब उक्त बोलेरो की जांच की गयी तो उक्त बोलेरो में एक के ऊपर एक दो नंबर प्लेट लगे हुए मिले. पहले नंबर प्लेट पर जे एच 20 ए 7112 जबकि दूसरे नंबर प्लेट पर बी आर 06 पी ए 5687 अंकित था. जब दोनों नंबर की जांच की गयी तो एक नंबर फर्जी पाया गया एवं दूसरे नंबर की जांच करने पर पता चला कि उक्त बोलेरो मुजफ्फरपुर निवासी वंदना कुमारी की है जो कि करीब तीन साल पहले चोरी हो गयी थी. चोरी होने का मामला वंदना कुमारी ने मुजफ्फरपुर के हथौरी थाने में कांड संख्या 107/11 के तहत दर्ज करायी गयी थी. इसी दौरान पुलिस को यह जानकारी मिली कि घटना में शामिल बोलेरो का इस्तेमाल दम्दामिया गिरोह का मुख्य शूटर अशोक साह करता था, यही से पुलिस ने जब जांच को आगे बढ़ाया तो पता चला कि अशोक साह मृतक युवक प्रकाश गुप्ता के चाचा कमलकिशोर गुप्ता का साला है एवं जब कमलकिशोर गुप्ता का मोबाइल कोल डिटेल निकाला गया तो पता चला कि कमलकिशोर गुप्ता से अशोक साह की कई बार बात हुई है. इधर जब कमलकिशोर गुप्ता को पुलिस की जांच की भनक लगी तो यह अपने घर से फरार हो गया था.
अपने भतीजे की हत्या
मृतक प्रकाश का अपने सगे चाचा कमल किशोर से काफी दिनों से जमीनी विवाद चल रहा था, इस दौरान प्रकाश एवं कमलकिशोर के बीच आपस में लगभग आधा दर्जन से भी ज्यादा मामले धमदाहा थाने में कांड संख्या 84/13, 460/2000, 49/09, 19/10, 141/11, 135/13, 501/07 के तहत विभिन्न मामले दर्ज कराया गया था, घटना के दिन प्रकाश गुप्ता धमदाहा थाना कांड संख्या 135/13 के तहत दर्ज मामले की आखिरी सुनवाई में गवाही देने पूर्णिया जा रहा था, इसी क्रम में धमदाहा घाट के समीप बोलेरो से कुचल कर प्रकाश की निर्मम हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में कमल किशोर गुप्ता एवं इसके साले अशोक साह समेत दो अन्य लोगों का नाम भी पुलिस की अनुसंधान में सामने आया है. इस मामले के मुख्य आरोपी को धमदाहा पुलिस ने शनिवार की सुबह पॉलिटेक्निक चौक के समीप से गिरफ्तार की जबकि इस मामले के अन्य अभियुक्त पुलिस के गिरफ्त से बाहर है जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement