व्यवसायी लूटकांड में पांच गिरफ्तार
पूर्णिया: किराना व्यवसायी लूटकांड का पुलिस ने 48 घंटे के अंदर उद्भेदन कर लूटकांड में संलिप्त पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस महकमे में इसे बड़ी सफलता मानी जा रही है. एसपी अजीत कुमार सत्यार्थी ने लूटकांड का पूर्णत: उद्भेदन करने का दावा किया. गिरफ्तार अपराधियों में माझी गांव दियानी का रिंकू मंडल, गौयारी […]
पूर्णिया: किराना व्यवसायी लूटकांड का पुलिस ने 48 घंटे के अंदर उद्भेदन कर लूटकांड में संलिप्त पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस महकमे में इसे बड़ी सफलता मानी जा रही है.
एसपी अजीत कुमार सत्यार्थी ने लूटकांड का पूर्णत: उद्भेदन करने का दावा किया. गिरफ्तार अपराधियों में माझी गांव दियानी का रिंकू मंडल, गौयारी का श्याम कुमार यादव, कुसियार गांव का नुनु कुमार साह, दियागंज का मो जावेद एवं कुसियार गांव का इंद्रदेव साह है जो सभी अररिया जिले का रहने वाला बताया गया है. एसपी ने कहा कि गिरफ्तार अपराधियों से तीन लाख 97 हजार रुपये व लूटे गये मोबाइल बरामद किये गये हैं. इसके अलावा इस कांड में लूटी गयी एक मोटरसाइकिल व एक मोबाइल भी बरामद किया गया. अपराधियों के पास से एक लोडेड पिस्टल एवं इस कांड में प्रयोग की गयी दो मोटरसाइकिल जब्त की गयी.
उन्होंने कहा कि गिरफ्तार अपराधियों में श्याम लाल यादव का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है. वह बायसी थाना कांड संख्या 290/14 का अभियुक्त था. गिरफ्तारी अभियान में सदर एसडीपीओ मनोज कुमार, पुलिस निरीक्षक विजय कुमार, रौटा थानाध्यक्ष विधान चंद्र, मुफस्सिल थानाध्यक्ष अवधेश कुमार, सहायक खजांची थानाध्यक्ष प्रशांत भारद्वाज, सदर थानाध्यक्ष उदय कुमार, जलालगढ़ थानाध्यक्ष अकमल हुसैन, कसबा थानाध्यक्ष संतोष कुमार निराला, मीरगंज थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मेहता के अलावा डीसीबी शाखा प्रभारी रवींद्र कुमार रवि सदल बल शामिल थे.