नवविवाहिता की हत्या के मामले में प्राथमिकी, पति गिरफ्तार
भवानीपुर: गत संध्या भवानीपुर के शहीदगंज पंचायत के भंगड़ा में एक नवविवाहिता की गला दबा कर हत्या करने के मामले को लेकर मृतका के पिता शेख अजीम ने मृतका के ससुराल के आठ सदस्यों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए भवानीपुर थाना में एक मामला दर्ज कराया है. मृतका शाहीन परवीन के पिता अजीम ने उसके […]
मृतका शाहीन परवीन के पिता अजीम ने उसके पति इम्तियाज आलम, देवर परवेज, जुबेर, शहाबुद्दीन, सास असकरी खातून, ससुर रमजान अली, मृतका के सौतन असकरी खातून एवं सौतन पुत्र झुन्नू पर गला दबा कर जान मारने का षड़यंत्र लगाया है और भवानीपुर थाना में कांड संख्या 34/15 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने हत्यारोपी पति इम्तियाज को गिरफ्तार कर ली है. जानकारी के अनुसार इम्तियाज कुछ माह पूर्व पहली पत्नी के रहते गांव के ही शाहीन परवीन से जबरदस्ती शादी की थी. शादी को लेकर दोनों पक्षों में उसी समय से तनाव बना हुआ था.
जानकारी के अनुसार शादी के समय भी मृतका के पिता द्वारा भवानीपुर थाना में मामला दर्ज कराया गया था. इस बाबत धमदाहा एएसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि घटना के समय से ही घटना पर पैनी नजर रखी जा रही थी. अनुसंधान के क्रम में ही पता चला कि मृतका के ससुराल वालों ने ही शाहीन परवीन की हत्या की है. हत्या कर मायके वालों को फंसाया जा रहा है. एएसपी श्री अहमद ने बताया कि मृतका के हत्यारोपी पति इम्तियाज को गिरफ्तार कर लिया गया है. बहुत जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.