20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश-लालू महादलित सीएम के इस्तीफे पर उतारू : दलित सेना

पूर्णिया: दलित सेना के प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार साधु ने कहा कि नीतीश लालू मिल कर महादलित मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को जबरन इस्तीफा दिलाने पर उतारू हैं. इससे इन दोनों का दलित प्रेम उजागर हो रहा है. श्री साधु पूर्णिया में आयोजित दलित सेना कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद संवाददाताओं को संबोधित कर रहे थे. […]

पूर्णिया: दलित सेना के प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार साधु ने कहा कि नीतीश लालू मिल कर महादलित मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को जबरन इस्तीफा दिलाने पर उतारू हैं.

इससे इन दोनों का दलित प्रेम उजागर हो रहा है. श्री साधु पूर्णिया में आयोजित दलित सेना कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद संवाददाताओं को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार नीतीश कुमार ने राज्य के दलित महादलितों को बांटने का काम किया उसी प्रकार पिछड़ा-अतिपिछड़ों को भी बांटने का काम कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि नीतीश के सुशासन के राज्य में वर्ष 2014-15 के दौरान राज्य में चार लाख 20 हजार 439 संगीन अपराध की घटनाएं हुई. इसके अलावा हत्या के 9250 व दुष्कर्म की 9917 घटनाएं घटी हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के राज्य में उद्योग लगाने के वादे भी नकारा साबित हुए. फतुहा का स्कूटर फैक्टरी, बरौनी का खाद कारखाना और मोतीहारी का चीनी मिल एवं कटिहार का जूट मिल भी ठप पड़ा है. यहां तक की एवन और हीरो साइकिल के उद्योगपतियों द्वारा साइकिल उद्योग लगाने के लिए बिहटा में सौ एकड़ जमीन की मांग की गयी, परंतु नीतीश कुमार ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया. उन्होंने कहा कि दलित सेना का कार्यकर्ता सम्मेलन पूरे राज्य के जिलों में चल रहा है.

28 नवंबर 14 से सम्मेलन का प्रथम चरण भोजपुर जिला से शुरू हुआ, सम्मेलन के चौथे चरण में गुरुवार को पूर्णिया में कार्यकर्ता सम्मेलन किया गया. शुक्रवार को किशनगंज एवं शनिवार को अररिया में सम्मेलन का चौथे चरण का समापन होगा. उन्होंने कहा कि आनेवाले विधान सभा चुनाव में राज्य में नरेंद्र मोदी, राम विलास पासवान एवं उपेंद्र कुशवाहा की सरकार बनेगी. इस मौके पर लोजपा के जिलाध्यक्ष माधव सिंह व वैद्यनाथ सिंह आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें