जिले में नहीं होने दी जायेगी यूरिया की किल्लत : डीएम
पूर्णिया: जिलाधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि अब किसानों को यूरिया की किल्लत नहीं होने दी जायेगी. प्रखंडवार वितरण प्वाइंट बनाकर प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष वितरण सुनिश्चित करायी जायेगी. जिलाधिकारी श्री कुमार सोमवार को समाहरणालय सभा कक्ष में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि पिछले तीन दिनों से लगातार यूरिया की किल्लत […]
हर हाल में खेती करने वाले किसानों को खाद मिले इसकी पुख्ता व्यवस्था करवायी जा रही है. उन्होंने कहा कि बनमनखी अनुमंडल मुख्यालय के अलावा सरसी एवं जानकीनगर में रिटेलर्स चिह्न्ति कर लिये गये हैं. वहां वितरण की देखरेख स्थानीय एसडीओ करेंगे. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यूरिया के वितरण में अधिकारियों के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं सम्मानित व्यक्ति भी रहेंगे. निर्धारित सरकारी दर से अधिक कीमत नहीं ली जायेगी. उन्होंने कहा कि अब तक जो गड़बड़ी सामने आयी है उसके लिए जिम्मेवार व्यक्ति की जवाबदेही तय होगी. जिलाधिकारी श्री कुमार ने कहा कि जिले में यूरिया की मांग के अनुरूप आपूर्ति बढ़ाने के लिए सरकार से मांग की गयी है.
बिचौलियावाद और कालाबाजारी पर अंकुश लगाये रखने के लिए सभी अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये गये हैं. जिले को 29 हजार मिट्रिक टन यूरिया की जरूरत है. इसके एवज में अभी तक आपूर्ति का काफी अंश नहीं पहुंच पाया है. एक रैक अगले 24 घंटे के अंदर पूर्णिया के लिए आने वाली है. इसके बाद दो और रेल रैक आना है. इस मौके पर सदर एसडीओ कुंदन कुमार एवं जिला कृषि पदाधिकारी इंद्रजीत सिंह मौजूद थे.