3896 परीक्षार्थियों ने दी बीएसएससी की परीक्षा

पूर्णिया: जिला मुख्यालय स्थित नौ केंद्रों पर बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) की ओर से संचालित द्वितीय स्नातक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा सोमवार को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई. परीक्षा में 4454 परीक्षार्थी में 3896 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. वहीं 558 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. परीक्षा में पूर्णिया के अलावा अररिया और कटिहार जिले के परीक्षार्थी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2015 11:25 AM
पूर्णिया: जिला मुख्यालय स्थित नौ केंद्रों पर बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) की ओर से संचालित द्वितीय स्नातक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा सोमवार को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई. परीक्षा में 4454 परीक्षार्थी में 3896 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. वहीं 558 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.
परीक्षा में पूर्णिया के अलावा अररिया और कटिहार जिले के परीक्षार्थी शामिल हुए. सवा दो घंटे की परीक्षा अपराह्न् 2 बजे से 4.15 बजे तक चली. परीक्षा के शांतिपूर्ण और सफल संचालन को लेकर परीक्षा केंद्र के आस-पास निषेधाज्ञा लागू कर दी गयी थी. जिला स्कूल परीक्षा केंद्र से परीक्षा देकर बाहर निकल रहे कुछ परीक्षार्थियों ने बताया कि प्रश्नपत्र अच्छा था. विषय-वस्तु के अलावा समसामयिकी से भी प्रश्न पूछे गये थे.

Next Article

Exit mobile version