संविदा पर बहाल डॉक्टरों की सामूहिक हड़ताल आज से

पूर्णिया: राज्यव्यापी आंदोलन के तहत जिले के तमाम संविदा पर बहाल डॉक्टर बुधवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा रहे हैं. इससे जिले की स्वास्थ्य सेवा व्यवस्था चरमराने की संभावना है. संविदा पर बहाल डॉक्टर अपनी सेवा नियमित करने की मांग पर अड़े हैं. चिकित्सकों ने हड़ताल को सफल बनाने के लिए एक बैठक कर हड़ताल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2015 11:55 AM
पूर्णिया: राज्यव्यापी आंदोलन के तहत जिले के तमाम संविदा पर बहाल डॉक्टर बुधवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा रहे हैं. इससे जिले की स्वास्थ्य सेवा व्यवस्था चरमराने की संभावना है. संविदा पर बहाल डॉक्टर अपनी सेवा नियमित करने की मांग पर अड़े हैं. चिकित्सकों ने हड़ताल को सफल बनाने के लिए एक बैठक कर हड़ताल का निर्णय लिया.

बैठक में डॉक्टरों ने निर्णय लिया कि संविदा पर बहाल डॉक्टरों की हड़ताल तब तक जारी रहेगी, जब तक उनकी सेवा नियमित नहीं कर दी जाती है. डॉक्टरों ने बैठक में बताया कि पूरे राज्य में 8000 डॉक्टरों के सृजित पद हैं. इसमें 1800 डॉक्टर संविदा पर कार्यरत हैं.

संविदा डॉक्टरों की बैठक में एसोसिएशन के अध्यक्ष डा रमन कुमार, उपाध्यक्ष डॉ विकास कुमार, महासचिव डा अभिषेक कुमार, सचिव डॉ सुधीर कुमार, प्रवक्ता डॉ आनंद मोहन, डॉ आशुतोष कुमार, डॉ रणजीत कुमार, डॉ अवनीश कुमार, डॉ सतीश कुमार, डॉ पी यू दास, डॉ प्रदीप कुमार दास, डॉ के डी पंडित व डॉ अरविंद खत्री सहित कई डॉक्टर मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version