प्रतिनिधि, हरदा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर केनगर प्रखंड के मजरा पंचायत के कन्या मध्य विद्यालय मजरा में रविवार को दूसरी शिविर लगायी गयी. इसमें आम नागरिकों से संबंधित समस्याओं के समाधान हेतु सभी विभागों ने स्टॉल लगाकर आवेदन लिया . शिविर में उपस्थित सीओ दिवाकर कुमार, बीडीओ आशीष कुमार ने बताया कि सभी विभागों से कुल आवेदन 327 आवेदन मिला है. 46 का निष्पादन ऑन स्पॉट किया गया. शेष का निष्पादन जल्द से जल्द किया जाएगा. विद्युत सहायक अभियंता ज्ञान प्रकाश, जेई संजीव कुमार,कृषि प्रखंड पदाधिकारी बीरेंद्र विक्रम आदि विभागों के पदाधिकारी उपस्थित रहे. फोटो. 5 पूर्णिया 6- शिविर में ऊर्जा विभाग का लगा स्टॉल
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है