ट्रक ने युवक को कुचला, पत्नी गंभीर

सरसी: सहरसा-पूर्णिया राष्ट्रीय उच्च पथ 107 पर सरसी थाना क्षेत्र अंतर्गत मझुआ प्रेमराज पंचायत के मझुआ गांव के समीप उलटा पुल के निकट ट्रक की चपेट में आने से मोटर साइकिल सवार की मौत घटनास्थल पर हो गयी. मोटरसाइकिल चालक की पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गयी. मृतक मोटर साइकिल सवार की पहचान सरसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2015 11:26 AM
सरसी: सहरसा-पूर्णिया राष्ट्रीय उच्च पथ 107 पर सरसी थाना क्षेत्र अंतर्गत मझुआ प्रेमराज पंचायत के मझुआ गांव के समीप उलटा पुल के निकट ट्रक की चपेट में आने से मोटर साइकिल सवार की मौत घटनास्थल पर हो गयी. मोटरसाइकिल चालक की पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गयी. मृतक मोटर साइकिल सवार की पहचान सरसी थाना क्षेत्र के पारस मनी पंचायत अंतर्गत मिल्की टोला निवासी मुकेश कुमार पासवान पिता मांगन पासवान के रूप में हुई है.

मृतक मुकेश कुमार पासवान मोटरसाइकिल से अपनी पत्नी गुंजन देवी को बनमनखी से इंटर की परीक्षा दिला कर लौट रहे थे. घटना गुरुवार को तकरीबन दो बजे की बताया जा रहा है कि मझुआ गांव एवं सरसी के निकट तीन मोड़ स्थित पुल के पास बनमनखी की ओर से पूर्णिया की ओर जा रहे ट्रक संख्या बी आर 10 जी 3348 ने मोटर साइकिल को चपेट में ले लिया. मोटर साइकिल चला रहे मुकेश कुमार पासवान की कुचलने से घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि उनकी पत्नी गुंजन देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी. घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों ने ट्रक तथा ट्रक चालक को खदेड़ कर पकड़ लिया तथा घायल को इलाज के लिए भेजा. सूचना के बाद पहुंची सरसी पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया तथा दुर्घटनाग्रस्त ट्रक एवं मोटरसाइकिल को अपने कब्जे में लेते हुए थाना ले आयी. देखते ही देखते दुर्घटना से आक्रोशित लोगों ने तकरीबन 2.30 बजे सरसी बस पड़ाव स्थित थाने के समीप सहरसा-पूर्णिया राष्ट्रीय राज मार्ग उच्च पथ तथा फारबिसगंज-कुरसेला स्टेट हाइवे 77 को जाम कर दिया तथा पुलिस प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करने लगे. सड़क जाम पर रहे आक्रोशितों का कहना है कि पुलिस मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दिये बगैर मृतक के शव को पूर्णिया भेज दिया. आक्रोशितों ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.

सड़क जाम कर रहे लोगों को समझाने जब सरसी थानाध्यक्ष घनश्याम कुमार जाम स्थल पर पहुंचे तो थानाध्यक्ष को भी आक्रोशितों का कोपभाजन बनना पड़ा. सैकड़ों की संख्या में आक्रोशित ग्रामीणों ने थानाध्यक्ष घनश्याम कुमार को कई बार घेराव किया. बार-बार आक्रोशित मृतक के शव को पुन: थाना लाने की बात करते रहे. सैकड़ों की संख्या में आक्रोशितों की भीड़ थाने घुस गयी तथा थानाध्यक्ष को घेर कर पुन: मृतक का शव मंगवाने की बात कहने लगे तथा हिरासत में लिये गये ट्रक ड्राइवर को भीड़ को सुपुर्द करने की मांग करने लगे.

थानाध्यक्ष घनश्याम कुमार ने स्थिति बिगड़ती देख पोस्टमार्टम के लिए ले जा रहे मृतक के शव को पुन: रास्ते से वापस मंगवाया. स्थानीय लोगों की पहल कर थानाध्यक्ष को भीड़ से किसी तरह बाहर निकाला गया. शव को मंगवाने की बात पर लोगों का आक्रोश कुछ कम हुआ फिर भी आक्रोशित लोग सड़क जाम कर पुलिस के विरुद्ध नारेबाजी करते रहे. आक्रोशितों का हुजूम थाना घुस कर ट्रक चालक को भीड़ को सुपुर्द करने की मांग करते रहे. स्थिति अनियंत्रित होता देख सरसी थानाध्यक्ष ने इसकी जानकारी वरीय अधिकारियों को दी.

सूचना पर बनमनखी प्रखंड विकास पदाधिकारी पूरण साह, बनमनखी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ब्रज किशोर पासवान, जाम स्थल पर पहुंचे. अधिकारियों के आश्वासन के बाद तकरीबन पांच बजे लोगों ने जाम हटाया. मुकेश कुमार पासवान की दुर्घटना में मौत के बाद सरसी समेत पारसमनी गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. अपने आंखों के सामने अपने पति की मौत को देख मृतक की पत्नी कुछ बोल नहीं पा रही है. मृतक की मां बार-बार दहाड़ मार कर रोते हुए बेहोश हो रही थी. कहा जा रहा है कि कुछ दिनों पूर्व ही मृतक मुकेश कुमार पासवान की शादी गुंजन देवी से हुई थी.

Next Article

Exit mobile version