सड़क व जलजमाव को ले मोरचा ने किया जाम

पूर्णिया: नगर निगम अंतर्गत वार्ड संख्या तीन व पांच की जजर्र सड़क व जलजमाव की समस्याओं को लेकर बिहार विकास मोरचा के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने मधुबनी में सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. इस अवसर पर मोरचा के अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन एवं नगर निगम के पास विकास का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2015 12:28 PM
पूर्णिया: नगर निगम अंतर्गत वार्ड संख्या तीन व पांच की जजर्र सड़क व जलजमाव की समस्याओं को लेकर बिहार विकास मोरचा के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने मधुबनी में सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. इस अवसर पर मोरचा के अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन एवं नगर निगम के पास विकास का कोई विजन नहीं है.
श्री सिंह ने कहा कि मझली चौक से चूनापुर, माता चौक से मधुबनी चौक, माता चौक से पोलटेक्निक चौक, लाइन बाजार से नेवालाल चौक, रजनी चौक से बायपास बेरियर, फोरस्टार से कांग्रेस कार्यालय की सड़क वर्षो से जजर्र है. बरसात के दिनों में जल जमाव से लोगों का चलना मुश्किल हो जाता है, परंतु इस ओर जिला प्रशासन एवं नगर निगम गंभीरतापूर्वक ध्यान नहीं दे रही है. उन्होंने कहा कि पूर्व व वर्तमान स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी सिर्फ आश्वासन देकर ही खानापूर्ति की है.
उन्होंने कहा कि उक्त सड़कों एवं नालों का निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ नहीं किया गया तो मोरचा द्वारा सुविधा नहीं तो टैक्स नहीं का नारा बुलंद कर आंदोलन शुरू किया जायेगा. लगभग दो घंटे तक रहे जाम को पूर्णिया पूर्व प्रखंड की सीओ एवं मधुबनी टीओपी अध्यक्ष के आश्वासन के बाद तोड़ा गया. इस मौके पर मोरचा के मनोज ठाकुर, अजय भारती, पुट्टी झा, अक्षय आनंद, मो जरदीश, अशोक चौधरी, दिलीप चौधरी, रवि सिंह कुशवाहा, सोनी कुमार, नरेश यादव, विकास झा, सुदीप राय के अलावा स्थानीय लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version