11 पैसे पेज है प्रिंटिंग खर्च

सहरसा मुख्यालय. एपसन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने शनिवार को पूरब बाजार स्थित एक होटल में आइटी डीलर मीट का आयोजन किया. जिसमें सहरसा सहित मधेपुरा, सुपौल व खगड़िया जिले के भी कंप्यूटर डीलर शामिल हुए. कंपनी के बिहार सेल्स हेड बसंत कुमार झा एवं सेल्स रिप्रेजेंटेटिव गौरव कुमार पांडेय ने डीलर को कंपनी के सभी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2015 12:29 PM
सहरसा मुख्यालय. एपसन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने शनिवार को पूरब बाजार स्थित एक होटल में आइटी डीलर मीट का आयोजन किया. जिसमें सहरसा सहित मधेपुरा, सुपौल व खगड़िया जिले के भी कंप्यूटर डीलर शामिल हुए.

कंपनी के बिहार सेल्स हेड बसंत कुमार झा एवं सेल्स रिप्रेजेंटेटिव गौरव कुमार पांडेय ने डीलर को कंपनी के सभी उत्पादों की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि एपसन का इंकजेट, लेजर, डॉट मेट्रिक्स प्रिंटर के साथ प्रोजेक्टर अन्य कंपनियों से अलग व बेहतर है. उन्होंने कहा कि एपसन का इंक टेंक 12 पैसे प्रति पेज की दर से भी कम खर्च पर प्रिंटिंग देता है.

यह प्रिंटर यूपीएस पर भी तीन से चार घंटे तक चलता है, जिससे बिजली की भी बचत होती है. गौरव ने बताया कि एल 210 एवं एम 200 के बाद कंपनी ने एल 850, एल 1300 व एल 1800 बाजार में उतारा है. जो खासकर ए थ्री व फोटो सेगमेंट के लिए ही बनाया गया है. डीलर मीट में रीजनल सर्विस मैनेजर मनोज कुमार व अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version