Purnia news : गुलाबबाग टीओपी पुलिस ने 356 ग्राम स्मैक बरामद कर दो पैडलरों को किया गिरफ्तार
खटालपट्टी के छोटू राम के लिए ला रहा था पश्चिम बंगाल के कालियाचक स्मैक की खेप
पूर्णिया. गुलाबबाग टीओपी पुलिस में वाहन चेकिंग के दौरान चार पुरिया में कुल 356 ग्राम स्मैक बरामद कर बाइक सवार दो पैडलरों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार स्मैक पैडलर सदर थाना क्षेत्र के गुलाबबाग शनि मंदिर का अमन कुमार उर्फ मकलू व शनि मंदिर ऐना महल का सुनील हजूरी है. सुनील हजूरी मूल रूप से राजस्थान का रहनेवाला है. ऐना में उसका ससुराल है. सदर एसडीपीओ पंकज कुमार शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को रात्रि गश्ती के दौरान गुलाबबाग टीओपी प्रभारी कुंदन कुमार सदल बल बायपास रोड जीरो माइल बिसहरी स्थान के पास वाहन जांच कर रहे थे. वाहन जांच के दौरान जीरो माइल की ओर से आ रहे काले रंग की एक बाइक पर सवार दो व्यक्ति वाहन जांच होता देख अपनी बाइक को घुमाकर भगाने का प्रयास किया, जिसे साथ के पुलिस बलों द्वारा पकड़ लिया गया. दोनों व्यक्तियों से भागने का कारण पूछने पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया. पूछताछ में एक ने अपना नाम अमन कुमार उर्फ मकलू व दूसरे ने अपना नाम सुनील हजूरी बताया. दोनों की विधिवत तलाशी लेने पर बाइक चला रहा व्यक्ति अमन कुमार के पास से दो मोबाइल एवं एक टिफिन बॉक्स बरामद किया गया. टिफिन बॉक्स के अंदर से चार पुड़िया में कुल 356 ग्राम स्मैक बरामद किया गया.
पश्चिम बंगाल के कलियाचक से ला रहा था स्मैक
एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार अमन कुमार एवं सुनील हजूरी स्मैक पैडलेट काम कर रहा था. दोनों बाइक से दालकोला जाता था. वहां से बस पड़कर मालदा जिले के कलियाचक जाकर स्मैक की खेप पूर्णिया लाता था.
खटालपट्टी का छोटू राम मंगवाता था स्मैक की खेप
एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार अमन कुमार व सुनील हजूरी से पूछताछ के बाद यह खुलासा हुआ है कि गुलाबबाग स्थित खटालपट्टी के रहनेवाले छोटू राम के लिए अमन कुमार व सुनील हजूरी स्मैक की खेप पश्चिम बंगाल से लाता था. छोटू राम एवं उसकी पत्नी पूजा स्मैक बेचने का काम करती था. जबकि इस धंधे में आकाश जायसवाल नाम का व्यक्ति सहयोग करता था. आकाश जायसवाल छोटू राम का मित्र है. छोटू राम का साला कुंदन राम स्मैक बेचवाने का काम करता था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है