पीएम को ले नीतीश ने वही कहा, जो कांग्रेस कहती है
* भाजपा के 35वें स्थापना दिवस समारोह के समापन पर सांसद उदय सिंह ने कहापूर्णिया : प्रधानमंत्री उम्मीदवार की घोषणा को लेकर नीतीश ने वही बात कही जो कांग्रेस पिछले 65 वर्षो से कहते आ रही है. नीतीश को जो जो कुछ कहना था, गठबंधन में जाकर कहना था. उन्होंने आम लोगों के बीच जाकर […]
* भाजपा के 35वें स्थापना दिवस समारोह के समापन पर सांसद उदय सिंह ने कहा
पूर्णिया : प्रधानमंत्री उम्मीदवार की घोषणा को लेकर नीतीश ने वही बात कही जो कांग्रेस पिछले 65 वर्षो से कहते आ रही है. नीतीश को जो जो कुछ कहना था, गठबंधन में जाकर कहना था.
उन्होंने आम लोगों के बीच जाकर सांप्रदायिकता वाली बातें कही. उक्त बातें पूर्णिया के सांसद उदय सिंह ने कही. वे बुधवार को टाउन हॉल में आयोजित भाजपा के 35 वां स्थापना दिवस समापन समारोह में जिले से आये कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे. श्री सिंह ने कहा कि राजग में भाजपा बड़ा दल है. उन्होंने कहा कि राजग के बिहार में सरकार बनाने में भाजपा ने बेवजह कमजोरी दिखायी. जो बराबरी की बात होनी थी, वह नहीं हो पायी.
गलतियों को उत्पन्न करने में हमलोगों का हाथ है. नीतीश सरकार के दूसरी पाली में विकास की नदियां जमीन पर नहीं दिखायी दिया बल्कि कागजों में बहने लगी. उन्होंने कहा कि व्यवस्थाओं से लाचार होकर उन्हें वेदना प्रदर्शन करना पड़ा जिसमें भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया.
उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि अपने मन में यह नहीं समङो कि उन्हें दूसरे पार्टी के वैशाखी पर चलना है. उन्होंने स्वाभिमान से समझौता नहीं करने की बात कही. वहीं विधान पार्षद सह पार्टी कोषाध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने यूपीए सरकार के काले कारनामों और एनडीए के साथ पार्टी के दृष्टिकोण को समझना होगा.
यूपीए सरकार ने इस देश में काले कारनामे और घोटालों का काम किया है जिसे देश की जनता कभी माफ नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि आज हमें अपने पार्टी के संगठन को मजबूत करने की आवश्यकता है. भाजपा एक संस्कार के तहत राजनीति करती है लेकिन यूपीए की सरकार व्यापार के लिए राजनीति करती है.
उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर यहां तक कहा कि पूर्णिया में विपक्ष के पास उम्मीदवार भी नहीं है. स्थापना दिवस समापन समारोह को बायसी विधायक संतोष कुशवाहा, बनमनखी विधायक कृष्ण कुमार भारती, अमौर विधायक सबा जफर, महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष सुषमा साहु, प्रदेश मंत्री तारा साह, जिला अध्यक्ष प्रफुल्ल रंजन वर्मा, उपाध्यक्ष विजय राय, अनंत भारती, दिलीप कुमार दीपक, पूर्व जिला अध्यक्ष वीर नारायण गुप्ता आदि ने संबोधित किये.
समारोह में जिले से आये सैकड़ों महिलाओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. मंच संचालन मृगेंद्र देव ने किया. इस मौके पर महामंत्री राजेश मंडल, राजेश गोस्वामी, अजित सिंह, पूर्व अध्यक्ष रामप्रसाद साह, सुधीर प्रसाद चौधरी, दीपनारायण साह, विजय खेमका, रीना मल्लिक, वीणा सूद, सुनिता सिंह, परितोष भारती, सचिन राय, गौतम जायसवाल आदि दर्जनों लोग मौजूद थे.