पूर्णिया. जिले में इंटरमीडिएट की परीक्षा कदाचार मुक्त व स्वच्छ वातारण में सभी 47 केंद्रों पर संचालित हो रही है. शुक्रवार को पांचवें दिन भी जिले के सभी 47 केंद्रों पर शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त वातावरण में संपन्न हुई. वहीं परीक्षा की दोनों ही पालियों को मिलाकर कुल 360 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. परीक्षा केंद्रों पर सघन जांच करने के बाद ही छात्र छात्राओं को परीक्षा कक्ष में जाने की अनुमति दी गयी. सभी परीक्षा केंद्रों पर वीडियो ग्राफी और सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था की गयी है. शुक्रवार को हुई पहली पाली में रसायन शास्त्र विषय की परीक्षा में 9484 में से 9357 परीक्षार्थी शामिल हुए. जबकि 127 अनुपस्थित रहे. इसी तरह दूसरी पाली में अंग्रेजी विषय की परीक्षा में 11871 में से 11638 परीक्षार्थी शामिल हुए. जबकि 233 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. परीक्षा को लेकर सभी केंद्रों पर स्टैटिक दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व पुलिसकर्मी की तैनाती की गयी है. कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन के पदाधिकारी द्वारा कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण भी किया गया. इस दौरान केन्द्राधीक्षक को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए. वहीं बिहार बोर्ड द्वारा नए आदेश के बाद सभी परीक्षार्थी जूतों की जगह चप्पल व सैंडल पहन कर परीक्षा केंद्र पहुंचे थे. फोटो -7 पूर्णिया 28- परीक्षा देकर बाहर निकलते परीक्षार्थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है