विजय लालगंज में पसरा है मातमी सन्नाटा

* विजय लालगंज के मुखिया पुत्र के अपहरण से सदमे में हैं परिजन व गांववाले, कुछ नहीं बता पा रही पुलिस।। मृत्युंजय/अमर ।। धमदाहा/रुपौली : धमदाहा अनुमंडल के रुपौली अंतर्गत विजय लालगंज मुखिया पुत्र संतोष के अपहरण की सूचना से ना सिर्फ विजय लालगंज में मातमी सन्नाटा छाया हुआ है बल्कि कई अनसुलङो सवाल भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:30 PM

* विजय लालगंज के मुखिया पुत्र के अपहरण से सदमे में हैं परिजन व गांववाले, कुछ नहीं बता पा रही पुलिस
।। मृत्युंजय/अमर ।।
धमदाहा/रुपौली : धमदाहा अनुमंडल के रुपौली अंतर्गत विजय लालगंज मुखिया पुत्र संतोष के अपहरण की सूचना से ना सिर्फ विजय लालगंज में मातमी सन्नाटा छाया हुआ है बल्कि कई अनसुलङो सवाल भी खड़े कर दिये हैं.

संतोष के परिजन सिर्फ एक ही सवाल करते हैं कि आखिर इतनी रात को विधायक ने अपने आवास से उसे जाने क्यों दिया? जब भिट्ठा से लालगंज जाने के लिए बांकि से होते हुए सुरक्षित रास्ता है तो उसे रामदीरी अभिया होते हुए जाने को क्या जरुरत पड़ी? संतोष के मामा का कोई भी जवाब देने से परहेज करते रहे.

उसके मामा द्वार बार बार एक ही सवाल किया जा रहा था कि जब विधायक को उसके भाई ने संतोष का पीछा करने की बात बताई तो अंगरक्षक होने के बावजूद उसकी सहायता क्यों नहीं की गयी? विधायक बीमा भारती द्वार बार-बार संतोष को अपना पीए बताने के बावजूद उसकी सहायता क्यों नहीं किया गया? जबकि जिस रास्ते से संतोष अपने घर जाने निकला था वह रास्ता किसी दृष्टीकोण से सुरक्षित नहीं होने से उसे विधायक द्वारा रोका क्यों नहीं गया? ऐसे कई अनुत्तरित सवाल सुरक्षा की तरह मुंह बाए खड़ी है.

विधायक ने बताया कि संतोष का अपहरण उनके आवास से मात्र तीन किलोमीटर की दूरी पर अभिया से किया गया है. पुलिस द्वारा अपहर्ताओं द्वारा छिपाये गये ठिकानों की निशानदेही पर लगातार छापेमारी की जा रही है. प्राप्त सूचना के आधार पर कल तक सभी मामलों से परदा उठने की संभावना व्यक्त की जा रही है. फिलहाल विधायक एवं पुलिस पदाधिकारी कुछ भी बताने से परहेज कर रही है.

Next Article

Exit mobile version