शराब फैक्टरी व स्कूलों में री एडमिशन पर लगे रोक : पप्पू

पूर्णिया. मधेपुरा सांसद पप्पू यादव ने कहा कि पूर्णिया में निर्माणाधीन शराब फैक्टरी और निजी स्कूलों में रि-एडमिशन का कारोबार बंद होना चाहिए. सांसद श्री यादव मंगलवार को स्थानीय अजरुन भवन में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि वे सिर्फ शराब फैक्टरी को बंद कराने के पक्ष में नहीं हैं बल्कि राज्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2015 8:24 AM

पूर्णिया. मधेपुरा सांसद पप्पू यादव ने कहा कि पूर्णिया में निर्माणाधीन शराब फैक्टरी और निजी स्कूलों में रि-एडमिशन का कारोबार बंद होना चाहिए. सांसद श्री यादव मंगलवार को स्थानीय अजरुन भवन में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि वे सिर्फ शराब फैक्टरी को बंद कराने के पक्ष में नहीं हैं बल्कि राज्य में शराब की बंदी के भी पक्षधर हैं. उन्होंने कहा कि शराब से हर वर्ष करीब 39 सौ करोड़ का राजस्व सरकार को मिलता है.

जबकि इसी शराब से बीमार रोगी पर प्रत्येक वर्ष 22 से 23 हजार करोड़ रूपये खर्च हो रहा है. उन्होंने शराब फैक्टरी के बंद कराने में लोगों को राजनीतिज्ञों से दूर रहने की अपील की. उन्होंने कहा कि पूर्णिया के निजी स्कूलों में हर साल रि-एडमिशन व स्कूल डेवलपमेंट के नाम पर रुपये की उगाही बंद होनी चाहिए. छात्र एवं नौजवानों को इसके विरुद्ध आंदोलन करनी चाहिए.

हाइकोर्ट की खंडपीठ स्थापित हो

पप्पू यादव ने कहा कि पूर्णिया में हाइकोर्ट का खंडपीठ स्थापित करनी चाहिए. इसके अलावा यहां एक मेडिकल कॉलेज भी जल्द खुलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि पूर्णिया एवं कोसी प्रमंडल में एआइआइएमएस की एक शाखा स्थापित हो. उन्होंने कहा कि कटिहार, अररिया, किशनगंज एवं सुपौल जिले में बीमार लोगों की संख्या अधिक है.

Next Article

Exit mobile version