15 अप्रैल को संघ प्रशाल में गुप्त मतदान होने जा रहा है. स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं निर्भीक मतदान संपन्न कराने के लिए तीन सदस्यीय संचालन समिति का गठन किया गया है. उक्त संचालन समिति सदस्य मनोनीत किये गये हैं जिसमें अधिवक्ता जनार्दन प्रसाद यादव, विजय प्रकाश झा एवं रणविजय मेहता का नाम शामिल है. मतदान के तत्काल बाद मतगणना का कार्य भी संपन्न किया जायेगा.
Advertisement
15 को होगा अधिवक्ता संघ का द्विवार्षिक चुनाव
धमदाहा: बिहार स्टेट बार काउंसिल के निर्देशानुसार आगामी 15 अप्रैल को धमदाहा अनुमंडल अधिवक्ता संघ का द्विवार्षिक चुनाव होना निर्धारित है. ज्ञातव्य हो कि यह चुनाव बीते 24 जनवरी को होना था, लेकिन अपरिहार्य कारणों से बिहार स्टेट बार काउंसिल पटना की ओर से उक्त तिथि को होने वाले चुनाव को अगले आदेश तक स्थगित […]
धमदाहा: बिहार स्टेट बार काउंसिल के निर्देशानुसार आगामी 15 अप्रैल को धमदाहा अनुमंडल अधिवक्ता संघ का द्विवार्षिक चुनाव होना निर्धारित है. ज्ञातव्य हो कि यह चुनाव बीते 24 जनवरी को होना था, लेकिन अपरिहार्य कारणों से बिहार स्टेट बार काउंसिल पटना की ओर से उक्त तिथि को होने वाले चुनाव को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया था.
संघ के चुनाव के लिए मनोनीत निर्वाची पदाधिकारी सह अधिवक्ता पंकज कुमार झा के अनुसार चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी गयी है. श्री झा के अनुसार छह अप्रैल से आठ अप्रैल तक विभिन्न पदों के लिए अभ्यर्थियों की ओर से नामांकन के परचे दाखिल किये जा रहे हैं. नौ अप्रैल को स्क्रूटनी के पश्चात दस अप्रैल तक नाम वापसी किया जा सकेगा. 11 अप्रैल को मैदान में बचे अभ्यर्थियों की अंतिम सूची प्रकाशित की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement