पूजा प्रेमी विजय के साथ गिरफ्तार
पूर्णिया: जयपुर (राजस्थान) की पूजा को राजस्थान पुलिस ने प्रेमी संग जलालगढ़ से गिरफ्तार कर लिया है. बाद में जलालगढ़ पुलिस ने उसे राजस्थान पुलिस को सौंप दिया. प्रेमी युगल को जलालगढ़ से स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया. वहां से राजस्थान पुलिस दोनों को लेकर जयपुर रवाना हो गयी. पूजा की […]
पूर्णिया: जयपुर (राजस्थान) की पूजा को राजस्थान पुलिस ने प्रेमी संग जलालगढ़ से गिरफ्तार कर लिया है. बाद में जलालगढ़ पुलिस ने उसे राजस्थान पुलिस को सौंप दिया.
प्रेमी युगल को जलालगढ़ से स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया. वहां से राजस्थान पुलिस दोनों को लेकर जयपुर रवाना हो गयी. पूजा की बरामदगी को लेकर जयपुर पुलिस महिला काउंस्टेबल के साथ जलालगढ़ पहुंची थी. उसके साथ पूजा की मां और भाई भी मौजूद थे. इस घटना को लेकर समाहरणालय परिसर में काफी गहमा-गहमी रही. वहां दोनों पक्षों के अलावा काफी संख्या में लोगों की भी भीड़ जमा हो गयी.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि पूजा एक अप्रैल 2015 को अपने प्रेमी विजय राय के साथ जयपुर से जलालगढ़ भाग कर चली आयी. यहां दोनों ने छह अप्रैल को मंदिर में शादी की और साथ-साथ रहने रहे. इसी दौरान दोनों को ढूंढ़ते हुए राजस्थान पुलिस जलालगढ़ पहुंची और स्थानीय पुलिस की मदद से दोनों को गिरफ्तार कर गुरुवार को एसपी कार्यालय लायी. इस संबंध में डीएसपी मुख्यालय उमेश कुमार सिंह ने कहा कि जलालगढ़ का विजय राय जयपुर से पूजा नाम की एक लड़की को भगा लाया है. इसी सिलसिले में राजस्थान पुलिस पूर्णिया पहुंची है. दोनों को न्यायालय में उपस्थापित कर जयपुर भेजा जा रहा है. वहां लड़की का मेडिकल करवाया जायेगा.
अपहरण का मामला दर्ज
जयपुर के मालवीय नगर थाना से पहुंचे कांस्टेबल नाहर सिंह एवं महिला कांस्टेबल आराम बाइ मीणा ने बताया कि पूजा के घर वालों ने थाना में पूजा के अपहरण का मामला दर्ज कराया है. पूजा के मैट्रिक सर्टिफिकेट में उसकी उम्र 17 वर्ष है. आरोपी विजय को राजस्थान पुलिस पूजा के साथ ले जा रही है.