पूर्णिया. राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय व अस्पताल स्थित एएनएम प्रशिक्षण स्कूल में शनिवार को एएनएम कैपिंग सेरेमनी के मौके पर एक समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर प्रथम वर्ष की 39 बच्चियों को उनके क्लिनिकल पाठ्यक्रम के लिए शपथ भी दिलायी गयी. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सिविल सर्जन डॉ प्रमोद कुमार कनौजिया उपस्थित थे. इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं ने लघु संगीत नाटिका के रूप में घायलों के इलाज के प्रति अपने सेवा भाव को दर्शाया. इसके बाद क्रमवार प्रथम वर्ष की 39 बच्चियों के सर पर सीनियर सिस्टर्स ने कैपिंग की और अतिथियों द्वारा उनके हाथो की मोमबत्तियों को प्रज्ज्वलित किया गया. वहीं सभी को एएनएम प्रशिक्षण स्कूल के प्राचार्य ने सिंसियरिटी की शपथ दिलायी. मौके पर सिविल सर्जन डॉ. प्रमोद कुमार कनौजिया ने सभी छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्हें अपने कार्यों और सेवाओं के प्रति समर्पित सेवा भाव रखने की अपील की. उन्होंने कहा कि मेडिकल के क्षेत्र में सेवा भाव के लिए आना बड़े सौभाग्य की बात है. मरीजों के लिए दवा के साथ साथ व्यवहार और सहानुभूति उनकी इलाज में बेहद मददगार है. इसके अलावा चिकित्सक और मरीज के बीच तालमेल संयम से बनाये रखना आपके लिए बेहद आवश्यक है. आप सभी चिकित्सा जगत के लिए बेहद महत्वपूर्ण कड़ी हैं. इस मौके पर एएनएम प्रशिक्षण स्कूल के प्राचार्य डॉ. जोयल पैट्रिक लाल ने कहा कि नर्सिंग एक आम प्रोफेशन नहीं है यह पृथ्वी पर सबसे बड़ा प्रोफेशन है. अपने कार्यक्षेत्र में आप जिसकी सेवा कर रहे हैं वह सबसे महत्वपूर्ण है. उन्होंने आनेवाले दिनों के लिए सभी बच्चियों को शुभकामनाएं दी. समारोह को एएनएम प्रशिक्षण स्कूल बनमनखी के प्राचार्य ने भी संबोधित किया. प्रथम वर्ष की छात्राएं सोमवार से जीएमसीएच में अपना क्लिनिकल पाठ्यक्रम पूरा करेंगी. समारोह में डीईओ रजनीकांत, जीएमसीएच की वरिष्ठ सिस्टर्स, कार्यालय कर्मियों के अलावा बड़ी संख्या में अभिभावक भी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है