डॉक्टर से मांगी 50 लाख की रंगदारी

पूर्णिया: लाइन बाजार स्थित एक पैथोलॉजी कें्रद के डॉक्टर से मोबाइल फोन पर 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गयी है. घटना आठ अप्रैल के अपराह्न् चार बजे की बतायी जा रही है. फोन पर यह भी धमकी दी गयी है कि रुपये नहीं दिये जाने पर जान से हाथ धोना पड़ेगा. इस घटना से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2015 10:15 AM
पूर्णिया: लाइन बाजार स्थित एक पैथोलॉजी कें्रद के डॉक्टर से मोबाइल फोन पर 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गयी है. घटना आठ अप्रैल के अपराह्न् चार बजे की बतायी जा रही है. फोन पर यह भी धमकी दी गयी है कि रुपये नहीं दिये जाने पर जान से हाथ धोना पड़ेगा. इस घटना से डरे-सहमे डॉक्टर ने एसपी से सुरक्षा की गुहार लगायी है. इधर सोमवार देर शाम खजांची हाट थाना पुलिस ने कुछ युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया. एसपी अजीत कुमार सत्यार्थी भी युवकों से पूछताछ के लिए खजांची हाट थाना पहुंचे.
पत्नी ने की थी बात : लाइन बाजार स्थित दिवाकर पैथोलॉजी के डॉ गया प्रसाद दिवाकर से मोबाइल फोन पर 50 लाख रुपये रंगदारी के रूप में देने की मांग की गयी. बताया गया कि आठ अप्रैल को अपराह्न् चार बजे डॉ दिवाकर की पत्नी प्रेमलता देवी ने फोन नंबर 9952079288 से आये कॉल पर बातचीत की. फोन पर बात करनेवाला व्यक्ति हिंदी भाषा में बात कर रहा था. रुपये मांगने के साथ यह भी धमकी दी जा रही थी कि उन्हें अपने बच्चों की फिक्र है, तो उसकी बात मान लें वरना जान को खतरा है.
नहीं आया दूसरी बार फोन
इस मामले में डॉ दिवाकर ने बताया कि वे स्वयं उनकी पत्नी के मोबाइल पर आये कॉल की सूचना एसपी अजीत कुमार सत्यार्थी को दी थी. इस बाबत डॉ दिवाकर ने घटना की लिखित सूचना सोमवार को सहायक खजांची हाट थाना में भी दी है. प्रेमलता देवी ने बताया कि रुपये की मांग के लिए एक बार ही कॉल किया गया है. अब तक दूसरा कॉल नहीं आया है. उन्होंने बताया कि उन्हें एक लड़का व दो लड़की है. सभी विवाहित हैं और पूर्णिया से बाहर रहते हैं. हालांकि पुलिस की ओर से डॉक्टर व उनके परिजनों को सुरक्षा मुहैया करा दिया गया है. इधर, घटना को लेकर एसपी अजीत कुमार सत्यार्थी ने बताया कि जिस नंबर से रुपये की मांग की गयी है, उसकी छानबीन की जा रही है. जल्द ही मामले का परदाफाश कर लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version