निकाली रैली, सड़क जाम किया

पूर्णिया: बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की जिला इकाई के बैनर तले नियोजित शिक्षकों ने बिहार बंद के समर्थन में रैली निकाली. इस दौरान चौक-चौराहा को जाम कर आवागमन बाधित किया और सरकार विरोधी नारे लगाये. वेतनमान की मांग को लेकर बिहार बंद के दौरान शिक्षकों ने इंदिरा गांधी स्टेडियम से रैली निकाली. जो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2015 8:50 AM
पूर्णिया: बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की जिला इकाई के बैनर तले नियोजित शिक्षकों ने बिहार बंद के समर्थन में रैली निकाली. इस दौरान चौक-चौराहा को जाम कर आवागमन बाधित किया और सरकार विरोधी नारे लगाये. वेतनमान की मांग को लेकर बिहार बंद के दौरान शिक्षकों ने इंदिरा गांधी स्टेडियम से रैली निकाली.

जो गिरिजा चौक, आरएनसाह चौक, समाहरणालय होते हुए थाना चौक पहुंचा. जिलाध्यक्ष पवन कुमार जायसवाल के नेतृत्व में शिक्षकों ने शहर के मुख्य चौक-चौराहा को घंटों जाम रख कर यातायात को पूरी तरह ठप रखा. जिसके कारण आम लोगों को काफी परेशानी हुई. शिक्षक और शिक्षिकाओं ने आरएनसाव चौक पर सड़क पर लेट कर अपना विरोध जताया.

जिले के विभिन्न प्रखंडों से पहुंचे शिक्षक और शिक्षिकाओं ने पूरे शहर का भ्रमण कर अपनी मांगों के समर्थन में आवाज बुलंद की. बंद को सफल बनाने के लिए शिक्षक सुबह से ही रैली स्थल पर पहुंचने लगे थे.
शिक्षकों की मांग थी कि उन्हें समान काम का समान वेतन दिया जाय. जब तक वेतनमान नहीं मिलेगा नियोजित शिक्षकों का आंदोलन अनवरत जारी रहेगा. इस कार्यक्रम में जिला सचिव अबरार आलम, कोषाध्यक्ष धनानंद मंडल, उपाध्यक्ष गणोश कुमार यादव, प्रमोद विश्वास, सतीश,दिलीप साह, साजिद अनवर, संयुक्त सचिव राजाराम पासवान, संजय कुमार, जिला मीडिया प्रभारी रमण कुमार, सभी प्रखंड एवं नगर कमेटी के सदस्य व नियोजित शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल थे.
सांसद को सौंपा ज्ञापन
नियोजित शिक्षकों को वेतनमान की मांग को लेकर बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की जिला इकाई ने पूर्णिया सांसद को एक ज्ञापन सौंपा है. जिसमें इस संबंध में बिहार सरकार से बातचीत कर इसके समाधान की मांग की है. नियोजित शिक्षकों का एक शिष्टमंडल सांसद के आवास पर पहुंच कर उनकी अनुपस्थिति में अपनी मांगों से अवगत कराया.
एकसमान वेतनमान की मांग को ले धरना
समान काम के लिए समान वेतनमान की मांग को लेकर बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर जिला माध्यमिक शिक्षक संघ ने केहाट थाना चौक पर धरना दिया. संघ केअध्यक्ष डा अमरेंद्र प्रसाद यादव एवं सचिव डा रामशरण मेहता के नेतृत्व में आयोजित धरना में भारी संख्या में जिले के विभिन्न प्रखंड के शिक्षकों ने भाग लिया. धरना 18 अप्रैल तक आयोजित है.
धरना की अध्यक्षता प्रमंडलीय माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष मो हबीबुर रहमान ने की. संघ के संयुक्त सचिव नूतन आनंद ने शिक्षकों से समान काम के लिए समान वेतनमान के लिए संगठित होकर संघर्ष करने की अपील की. प्रमंडलीय सचिव संजय मिश्र ने शिक्षकों से बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार करने की अपील की.
धरना को आनंद कुमार पोद्दार, मो शमीम अख्तर, संजीव कुमार, डेजी विश्वास, प्रभु कुमार सिंह, प्रभास चंद्र यादव, कुशेश्वर चौधरी, मो नासिर हुसैन, मनींद्र कुमार, आराधना ज्योति, मो अनवारूल हक, मनोज भूषण, रूपेश कुमार, मो हफीज, शंभु मिश्र, आशीष कुमार आजाद, अभिनव कुमार आनंद, मिथिलेश सिंह, चंदन कुमार ठाकुर आदि ने भी संबोधित किया. शिक्षकों ने एक स्वर में कहा कि जब तक सरकार समान काम के लिए समान वेतन नहीं देती है तब तक संघर्ष जारी रहेगा. संघ के सचिव डा रामशरण मेहता ने कहा कि 22 अप्रैल को विस के समक्ष धरना दिया जायेगा. इसके बाद भी सरकार शिक्षकों की मांग नहीं मानती है तो दस मई से सभी शिक्षक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version