डीएम व एसपी को जिले में विशेष चौकसी का निर्देश

पूर्णिया. प्रमंडलीय आयुक्त ने प्रमंडल के सभी जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षकों को अपने-अपने जिले में विशेष चौकसी बरतने का निर्देश दिया है. आयुक्त सुधीर कुमार अपने कार्यालय वेश्म में प्रमंडल अंतर्गत सभी चार जिलों के डीएम-एसपी के साथ विधि व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे. उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था बनाये रखने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2015 8:52 AM
पूर्णिया. प्रमंडलीय आयुक्त ने प्रमंडल के सभी जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षकों को अपने-अपने जिले में विशेष चौकसी बरतने का निर्देश दिया है. आयुक्त सुधीर कुमार अपने कार्यालय वेश्म में प्रमंडल अंतर्गत सभी चार जिलों के डीएम-एसपी के साथ विधि व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे. उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिला एवं पुलिस प्रशासन को विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता है. उन्होंने विगत दिनों आपराधिक घटनाओं में हुई वृद्धि पर चिंता व्यक्त की.
इन घटनाओं के चलते आम जनमानस में असुरक्षा का भाव पैदा न हो इसके लिए आवश्यक है कि सिविल एवं पुलिस की ओर से संयुक्त अभियान चला कर जिले में कानून का राज्य स्थापित किया जाय.

यह सुनिश्चित करना आवश्यक है कि किसी अप्रत्याशित घटना के बाद अवांछित तत्वों द्वारा कोई अनावश्यक विधि व्यवस्था की समस्या पैदा करने की कोशिश न की जाये. इसके साथ ही थाना एवं पुलिस बलों को हमेशा गतिशील रखा जाय, ताकि स्थिति पर पूर्ण नियंत्रण रखी जा सके. आयुक्त ने कहा कि किसी घटना के बाद धरना, जुलूस, प्रदर्शन आदि निकाले जाते हैं.

जो कभी-कभी उग्र रूप धारण कर लेता है. ऐसी घटनाओं को पूर्ण टैक्ट फुल्ली हैंडल किया जाय, ताकि विधि व्यवस्था की कोई गंभीर समस्या उत्पन्न न हो. पूर्णिया में सं™ोय अपराधियों की संख्या 502, कटिहार में 300, अररिया में 271 एवं किशनगंज जिले में 187 प्रतिवेदित है. आयुक्त ने पुलिस प्रशासन को पूरी शक्ति लगा कर अपने-अपने जिलों में कानून का राज स्थापित करने का निर्देश दिया. बैठक में डीआइजी आरएन सिंह, पूर्णिया डीएम राजेश कुमार, एसपी अजीत कुमार सत्यार्थी, किशनगंज डीएम अनिमेश पराशर, डीएसपी किशनगंज, कटिहार डीएम प्रकाश कुमार, एसपी क्षत्रनील सिंह, अररिया डीएम नरेंद्र कुमार सिंह, एसपी विजय कुमार वर्मा, विकास प्रभारी एलएन मिश्र, उप जनसंपर्क निदेशक सुशील कुमार शर्मा आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version