खुशखबरी : पूर्णिया के सड़कों पर जल्द दौड़ेगी परिवहन निगम की 40 बसें
निगम ने हाल में लिया है यह नया फैसला
यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए परिवहन निगम ने हाल में लिया है यह नया फैसला
मार्च तक शुरू हो जायेगी परिवहन निगम की बसें, सुलभ होगा अब सफर
पूर्णिया. नये साल में बिहार राज्य पथ परिवहन निगम पूर्णिया को 40 नई बसों की सौगात दे रहा है. ये बसें न केवल पूर्णिया बल्कि पड़ोसी जिलों तक अपनी सेवा देंगी. इससे एक तरफ सहज रुप से आवाजाही होगी बल्कि निजी बसों की तुलना में इसका सफर भी सस्ता होगा. जिले में सड़क मार्ग से यात्रा करने वाले लोगों को बढ़ती संख्या को देखते हुए परिवहन निगम ने यह फैसला लिया है. समझा जाता है कि इसी महीने इन बसों की सेवा शुरू हो सकती है. जानकारी के अनुसार, जानकारी के मुताबिक अब सड़क मार्ग के जरिए पूर्णिया में यात्रा करना लोग अधिक पसदं कर रहे हैं. वर्तमान में पूर्णिया से आस-पास के जिले में चल रही बसों में काफी भीड़ रहती है. पूर्णिया से सटे कई ऐसे जिले हैं जहां परिवहन निगम की बसें नहीं चल रही हैं. इस स्थिति में परिवहन निगम की शुरू होने वाली 40 बसों के जरिये पूर्णिया के आस-पास के जिलों में सड़क मार्ग से आवाजाही सुलभ हो जाएगी. नई शुरू होने वाली सभी बसें कोशी-सीमांचल के सभी जिलों के अलावा अन्य जिलों के लिए भी संचालित होगी. जानकारी के मुताबिक नयी बसें पूर्णिया से फारबिसगंज, अररिया, बहादुरग़ंज, कटिहार, रायगंज, किशनजन, भवानीपुर, जोगबनी, सहरसा, सहरसा से मुजफ्फरपुर, दिघलगंज, विशनपुर आदि मार्गों के लिए चलेगी.सभी रुटों पर होगा बसों का संचालन
गौरतलब है कि अभी परिवहन निगम की बसें सहरसा, कटिहार, अररिया, फारबिसगंज, जोगबनी, भवानीपुर, सहरसा से मुजफ्फरपुर आदि रूटों के लिए नहीं चलती है. लेकिन नयी बसें आने से उक्त सभी मार्गों के लिए चलेंगी. इसी तरह लंबी दूरी में अभी पूर्णिया से पटना के लिए परिवहन निगम की बसें संचालित हो ही रही है. इतना ही नहीं, यहां से दिन में भी पटना के लिए बसें चल रही है. विभागीय जानकारों ने बताया कि आने वाली नयी बसें में कुछ बसें नगर सेवा के लिए चलेगी. इससे हर रोज ड्यूटी करने वाले लोगों को आवाजाही के लिए यात्रा करने में सुलभ हो जाएगा. वैसे, अभी नगर सेवा केलिए कोई बस नहीं चल रही है. अगर बस सेवा शुरू होती है तो यह पहली बस सेवा होगी.
पूर्णिया में इलेक्ट्रिक बसों की सेवा भी शीघ्र
आने वाली नयी बसों में एक साथ कई सुविधा से युक्त रहेगी. यहां के यात्रियों को सस्ती, सुलभ, सुगम, सुरक्षित एवं अत्याधुनिक सुविधायुक्त परिवहन सेवा उपलब्ध करायी जा रही है. इससे ग्रामीण क्षेत्रों में परिवहन व्यवस्था और सुदृढ होगी. यह बसें पुशबैक, सीसीटीवी, एनाउंसमेंट सिस्टम, डिसप्ले बोर्ड, फायर फाइटिंग आदि से लैस होंगी. इसके अलावा परिवहन निगम की 50 इलेक्ट्रिक बसें भी पूर्णिया में आने वाली है. इसकी सभी प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. यहां उक्त बसें आने से पहले चार्जिंग स्टेंशन का निर्माण होगा. परिवहन निगम डिपो परिसर में चार्जिंग स्टेंशन बनेगा. इस तरह यदि जोड़ा जाए तो पूर्णिया को परिवहन निगम की 90 बसें चलेगी. लेकिन सबसे पहले 35 बसें डीजल और 5 बसें सीएनजी की आने वाली है. जानकारी मुताबिक आने वाली 50 इलेट्रिक बसें नगर सेवा के लिए चलेगी. इससे शहर के अलावा जिले के विभिन्न प्रखंड मुख्यालय तक चलेगी.————————–आंकड़ों पर एक नजर
50 इलेक्ट्रिक बसें भी पूर्णिया में आने वाली35 बसें डीजल से चलने वाली शुरू होगी90 बसों का होगा कुल संचालन05 बसें सीएनजी की आने वाली है———————
कहते हैं क्षेत्रीय प्रबंधक
पूर्णिया के आस-पास जिले के अलावा अन्य नये मार्गों के लिए परिवहन निगम की बसें चलेगी, इसके लिए 40 नयी बसें इसी महीने आने वाली है. नयी 40 बसों में से 35 डीजल बसें और 5 सीएनजी बसे हैं. इसके अलावा 50 इलेक्ट्रिक बसें भी पूर्णिया में आने वाली है. नयी बसें आने से लोगों को यात्रा करने में सहूलियत होगी. पूर्णिया से मधेपुरा, सहरसा, भवानीपुर, फारबिसगंज सहित विभिन्न मार्गों के लिए संचालित होगी.
अजिताभ आनंद, क्षेत्रीय प्रबंधक, बिहार राज्य पथ परिवहन निगमफोटो. 7 पूर्णिया 3- डिपो में खड़ी परिवहन निगम की बस (फाइल फोटो)
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है