कोचका किशनपुर गांव में भीषण कटाव से 40 परिवार पर छाया संकट

कोचका किशनपुर गांव का मामला

By Prabhat Khabar Print | June 23, 2024 7:23 PM

अमौर. अमौर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. वही कनकई नदी का पानी घटने के साथ सिमलबारी मदरसा का अस्तित्व खतरे में पड़ गया है. कभी भीे मदरसा सिमलवाड़ी का सरकारी भवन कनकई नदी के आगोश में समा सकता है.मच्छट्टा पंचायत के कोच्का किशनपुर वार्ड नंबर छह में बाढ़ की पानी से परमान नदी में कटाव तेज हो गया है. 40 परिवारों के घरों में कटाव का खतरा मंडरा रहा है .स्थानीय ग्रामीण कारे चौधरी, अगम चौधरी, मोहन चौधरी, दिलीप चौधरी, निवि लाल चौधरी, जगदीश चौधरी, मो मुंतासिर,मो कबीर ,वरुण कुमार, बीबी खुशबून, रूपा देवी सहित दर्जनों ग्रामीण ने बताया कि परमान नदी में जलस्तर बढ़ने से कटाव काफी तेज हो गया है. मात्र 50 फीट की दूरी पर बसे गांव को अगर समय रहते कटाव निरोधी कार्य नही किया गया तो किसी समय भी यह गांव नदी में समा जायेगा . ग्रामीणों ने कहा कि हम लोग के पास कही जमीन भी नही है कि दूसरी जगह घर बना सके . ग्रामीणों ने जिला पदाधिकारी से जल्द से जल्द कटाव निरोधी कार्य करने की मांग की है. फोटो. 23 पूर्णिया 18- कटाव की जद में आया भवन 19-नदी किनारे कटाव पीड़ित ग्रामीण

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version