40.59 लीटर विदेशी शराब बरामद, दो कारोबारी गिरफ्तार

दो तस्कर गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | January 14, 2025 5:07 PM

पूर्णिया. भट्ठा बाजार टीओपी पुलिस ने 40.59 लीटर विदेशी शराब के साथ दो कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया.गिरफ्तार अभियुक्तों में भोजपुर जिले के पवना का राम विजय प्रसाद एवं सहरसा जिले के सिमरी बख्तियार थाना अंतर्गत मुहम्मदपुर बलवा घाट का रूपेश कुमार शामिल है.बीते सोमवार की देर शाम को भट्ठा बाजार टीओपी पुलिस को दिवा गश्ती के क्रम में झंडा चौक के पास गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि दालकोला से बैग में शराब लेकर दो व्यक्ति दुर्गाबाड़ी रोड से बस स्टेंड की तरफ जा रहा है.सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए दिवा गश्ती पुलिस पदाधिकारी सशस्त्र बल के साथ खादी भंडार भवन के पास पहुंची तो दो व्यक्ति हाथ में झोला लिये उसी तरफ आ रहा है. रोककर पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम राम विजय प्रसाद एवं रूपेश कुमार बताया. दोनों व्यक्ति एवं उनके सामान की तलाशी ली गई तो उनके पास से कुल 40.59 लीटर विदेशी शराब एवं दो मोबाइल बरामद किया गया. बरामद विदेशी शराब एवं मोबाइल को जप्त करते हुए अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध विधि-सम्मत कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version