बूटन सिंह की पुण्यतिथि पर मंत्री ने दी श्रद्धांजलि

पूर्णिया. पूर्व समता पार्टी जिलाध्यक्ष स्व मधूसूदन सिंह उर्फ बूटन सिंह की 15 वीं पुण्यतिथि पर उनकी पत्नी और समाज कल्याण व आपदा प्रबंधन मंत्री लेशी सिंह ने श्रद्धासुमन अर्पित किये. उन्होंने कहा कि वे भले ही आज मेरे बीच नहीं हैं, लेकिन एक प्रेरणास्त्रोत के रूप में सदैव मेरे साथ हैं. इस हत्याकांड की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2015 11:16 AM

पूर्णिया. पूर्व समता पार्टी जिलाध्यक्ष स्व मधूसूदन सिंह उर्फ बूटन सिंह की 15 वीं पुण्यतिथि पर उनकी पत्नी और समाज कल्याण व आपदा प्रबंधन मंत्री लेशी सिंह ने श्रद्धासुमन अर्पित किये.

उन्होंने कहा कि वे भले ही आज मेरे बीच नहीं हैं, लेकिन एक प्रेरणास्त्रोत के रूप में सदैव मेरे साथ हैं. इस हत्याकांड की जांच सीबीआइ से कराने की अनुशंसा तत्कालीन मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और राजद सुप्रीमो लालू यादव ने मेरे अनुरोध पर किया. इसके लिए मैं सदैव उनकी आभारी रहूंगी. पति की हत्या के पश्चात हर संघर्ष में साथ देने और आशीर्वाद के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का भी सदैव ऋणी रहूंगी.

उन्होंने अपने समर्थकों को आश्वस्त करते हुए कहा कि हत्याकांड के दोषियों को अदालत द्वारा सजा सुनायी गयी. कुछ को सजा भी हुई. इस मौके पर जदयू के वरिष्ठ नेता आशीष कुमार बब्बू ने कहा कि स्व सिंह गरीब हितैषी थे. जिसके कारण 1995 में धमदाहा की गरीब जनता ने अपार जनसमर्थन बतौर निर्दलीय प्रत्याशी उन्हें दिया था. इस अवसर पर अविनाश कुमार, प्रवीण दास, करीम चौधरी, संजीव शर्मा, चंद्रदेव पासवान, अरूण ठाकुर, राजेश सिंह, बबलू मेहता, अजय कुमार पल्लू, मनोज मंडल आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version