जगह-जगह गिरे पड़े थे पेड़, हुई चार मौतें
पूर्णिया : डगरुआ प्रखंड के बाद सबसे अधिक तबाही पूर्णिया पूर्व प्रखंड में हुई. तूफान में घर गिरने से चार लोगों की मौत हो गयी. शहरी जनजीवन भी पूरी तरह अस्त-व्यस्त रहा. पेड़ के जगह-जगह गिर जाने से सड़कों पर वाहनों का चलना बंद हो गया. गिरजा चौक से जनता चौक, थाना चौक से सर्किट […]
पूर्णिया : डगरुआ प्रखंड के बाद सबसे अधिक तबाही पूर्णिया पूर्व प्रखंड में हुई. तूफान में घर गिरने से चार लोगों की मौत हो गयी. शहरी जनजीवन भी पूरी तरह अस्त-व्यस्त रहा. पेड़ के जगह-जगह गिर जाने से सड़कों पर वाहनों का चलना बंद हो गया.
गिरजा चौक से जनता चौक, थाना चौक से सर्किट हाउस रोड, टैक्सी स्टैंड से कचहरी रोड, मधुबनी मझली चौक से काली स्थान आदि जगहों के सड़कों पर घंटों आवागमन बंद रहा. तूफान ने जिला समाहरणालय परिसर में भी तबाही मचायी. यही आलम डीएम एवं एसपी आवास के परिसर में रहा.
न्यायालय परिसर भी इससे अछूता नहीं रहा. वृक्षों के टूटने से बिजली व्यवस्था को भी ध्वस्त हो गया. फोर्ड कंपनी चौक, फारबिसगंज मोड़, प्रभात कॉलोनी, लाइन बाजार, जेल चौक, गिरजा चौक, कचहरी चौक, आर एन साह चौक, भट्ठा बाजार, मधुबनी बाजार आदि क्षेत्र में बिजली के तार टूट गये. कई जगहों पर पोल गिर पड़े एवं ट्रांसफार्मर सड़क पर गिर गये. सुबह नगर निगम की ओर से सबसे पहले सड़कों पर गिरे पेड़ों को जीसीबी द्वारा हटाने का काम शुरू किया गया.
दोपहर तक कई क्षेत्रों के सड़कों में यातायात शुरू हो गयी. सदर अस्पताल के ओपीडी के सामने गिरे पेड़ को भी नगर निगम के कर्मी द्वारा हटाया गया. टैक्सी स्टैंड के निकट एक पेड़ के गिर जाने से कई दुकान क्षतिग्रस्त हुए. पूर्णिया सिटी स्थित चिमनी बाजार के अधिकांश फूस के घर तेज हवा में ध्वस्त हो गये. यही हाल शिकंदरपुर पंचायत स्थित वभनी रेहिका, पतिलवा, बड़हरी, मदारपुर, फसिया, बसंतपुर, बरसौनी, कुमार टोली, राजभर आदि क्षेत्रों के कई लोगों के घर क्षतिग्रस्त हो गये.
शहर के कई दुकानों का शटर टेढ़ा हो गया. आरकेके कॉलेज के आगे राजधानी कलेक्शन का बंद शटर भी हवा के तेज झोंके से टेढ़ा हो गया. दुकान राजीव मिश्र ने बताया कि दुकान का शटर टेढ़ा हो गया वहीं अंदर लगा शीशा का गेट भी टूट गया जिससे उन्हें लाखों की क्षति हुई.