मंत्री ने पीड़ितों को बांटी राहत राशि

केनगर : समाज कल्याण एवं आपदा प्रबंधन मंत्री लेशी सिंह ने केनगर थाना परिसर में कृत्यानंद नगर प्रखंड क्षेत्र के आंधी पीड़ितों के बीच राहत राशि और अनाज का वितरण किया. मंत्री श्रीमती सिंह ने प्रखंड के परोरा, जगनी, पोठिया रामपुर एवं बिठनौली पूरब पंचायत के करीब एक सौ पूर्णत: आंधी पीड़ित लोगों को वस्त्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2015 10:40 AM
केनगर : समाज कल्याण एवं आपदा प्रबंधन मंत्री लेशी सिंह ने केनगर थाना परिसर में कृत्यानंद नगर प्रखंड क्षेत्र के आंधी पीड़ितों के बीच राहत राशि और अनाज का वितरण किया.
मंत्री श्रीमती सिंह ने प्रखंड के परोरा, जगनी, पोठिया रामपुर एवं बिठनौली पूरब पंचायत के करीब एक सौ पूर्णत: आंधी पीड़ित लोगों को वस्त्र के लिए एक हजार आठ सौ रूपये, बर्तन क्रय के लिए दो हजार एवं नकद के रूप में दो हजार रूपये कुल पांच हजार आठ सौ रूपये और 50-50 किलो चावल एवं गेहूं बांटे. मंत्री ने कहा कि धमदाहा विधानसभा के उन सभी लोगों को राहत राशि उपलब्ध करायी जायेगी जिनका घर आंधी में नष्ट हो गया है. मंत्री ने कहा कि मक्के एवं गेहूं फसल क्षति का भी उपयुक्त मुआवजा किसानों को अविलंब मुहैया कराया जायेगा.
इस मौके पर जदयू के प्रदेश महासचिव आशीष कुमार झा उर्फ बब्बू, केनगर सीओ विनोद कुमार, बीडीओ मनीष कुमार सिंह, केनगर थानाध्यक्ष जयशंकर प्रसाद, एसआई संतोष कुमार मंडल, जदयू जिला अध्यक्ष अजय कुमार पल्लू, कृष्णानंद महतो उर्फ बच्च बाबू एवं संजर आलम उर्फ लड्डू आदि मौजूद थे.
राहत कार्य तक, पूर्णिया में करूंगी कैंप : लेशी
आपदा विभाग की मंत्री लेसी सिंह ने कहा कि विभाग द्वारा सरकारी स्तर पर प्रयास लगातार जारी है. आकलन कर राहत वितरण का भी काम शुरू कर दिया गया है. मैं खुद भी इसी जिला की हूं. ऐसे में यहां के लोगों का दर्द महसूस कर रही हूं. सरकार भी चौकस है. हर जगह काम हो रहा है. खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दो-दो बार दौरा कर चुके हैं. मैं भी लगातार प्रभावित इलाके में रह रही हूं. जब तक पूर्णियावासियों को पूरी तरह से राहत नहीं मिल जाती, वह पूर्णिया में ही रहेंगी.
सुमो ने जाना घायलों का हाल
पूर्णिया. पूर्व उपमुख्य मंत्री सुशील कु मार मोदी ने सदर अस्पताल पहुंच कर आंधी में घायल मरीजों से मुलाकात की. श्री मोदी आपातकालीन वार्ड, सजिर्कल, ऑर्थोपेडिक सहित तमाम वार्डो में भरती आंधी से पीडित मरीजों से मिल कर उसके दुख दर्द को समझा. श्री मोदी मरीजों के साथ लगभग पंद्रह मिनट रहे. इसके पूर्व श्री मोदी डगरुआ प्रखंड भी गये. वहां भी उन्होंने पीड़ितों का हाल-चाल जाना. इस दौरान उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं को तन-मन से पीड़ितों की सेवा में जुटे रहने का निर्देश दिया. उल्लेखनीय है कि मोदी शुक्रवार को पूर्णिया पहुंचे हैं.
गृह मंत्री के हवाई सर्वेक्षण से लौटने के बाद वह पूर्णिया में ही रहे. पूर्व मुख्य मंत्री के काफिले के साथ भाजपा के जिलाध्यक्ष प्रफुल्ल रंजन वर्मा, सदर विधायक किरण केसरी, बनमनखी विधायक कृष्ण कुमार ऋषि, अमौर विधायक सबा जफर, गुप्तेश कुमार, शमीम अख्तर, बूलबूल खान, अजित सिंह, विजय ख्ेामका, राजीव राय, राजू मंडल, लोजपा के नेता शंकर झा बाबा, माधव सिंह, चंदन सिंह सहित कई लोग शामिल थे.
चार दिनों में घायलों की संख्या हुई 145
पूर्णिया. घटना के चौथे दिन बाद भी सदर अस्पताल से हाय तौबा थमने का नाम नहीं ले रहा है, लिहाजा पिछले 22 अप्रैल की सुबह आठ बजे से अब तक कुल 60 घायलों को सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. इन भरती मरीजों में एक दो मरीजों को छोड़ कर सभी मरीज आंधी पीड़ित बताये जा रहे हैं. आंधी के बाद से बुधवार को सुबह आठ बजे तक आंधी से पीड़ित 85 घायल सदर अस्पताल में भरती हुए थे.
जबकि बुधवार सुबह आठ बजे से शुक्रवार शाम तक कुल 60 घायल सदर अस्पताल में भरती हुए हैं. आपातकालीन सेवा कर्मियों के अनुसार अब तक कुल 145 घायल सदर अस्पताल में भरती हो चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग के क्षेत्रीय उपनिदेशक डॉ हुश्न आरा, सीएस डॉ एसएन झा, अस्पताल उपाधीक्षक डॉ एमएम वसीम सहित कई अधिकारी सदर अस्पताल पहुंच कर घायलों की स्थिति पर लगातार नजर बनाये हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version