11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तूफान प्रभावित लोग खुले आकाश के नीचे रहने को मजबूर : नीतीश मिश्र

पूर्णिया. तूफान प्रभावित लोग खुले आकाश के नीचे रहने को मजबूर हैं. लोग इंतजार कर रहे हैं कि सर्वेक्षण हो तब वे गृह निर्माण करायेंगे. लोगों का सोच है कि यदि गृह मरम्मत कर लेते हैं, तो उन्हें राहत नहीं मिलेगी. उक्त बातें पूर्व ग्रामीण विकास मंत्री नीतीश मिश्र ने कही है. श्री मिश्र तूफान […]

पूर्णिया. तूफान प्रभावित लोग खुले आकाश के नीचे रहने को मजबूर हैं. लोग इंतजार कर रहे हैं कि सर्वेक्षण हो तब वे गृह निर्माण करायेंगे. लोगों का सोच है कि यदि गृह मरम्मत कर लेते हैं, तो उन्हें राहत नहीं मिलेगी. उक्त बातें पूर्व ग्रामीण विकास मंत्री नीतीश मिश्र ने कही है. श्री मिश्र तूफान प्रभावित क्षेत्रों से लौटने के पश्चात आयोजित पत्रकार सम्मेलन में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि पूर्णिया जिला 2008 से ही प्रभावित है. उन्होंने कहा कि नौ जिला में सबसे अधिक पूर्णिया प्रभावित हुआ है.

उन्होंने कहा कि 41 हजार 350 से ज्यादा लोग प्रभावित हुआ है. सरकारी आंकड़े के अनुसार आंशिक कच्च मकान 2900 एवं पक्का मकान 8100 प्रभावित हुआ है. उन्होंने कहा कि सरकार और जिला प्रशासन मृतकों को चार लाख रुपये का मुआवजा देकर अपना पल्ला झाड़ लिया है. जबकि यह वास्तविकता से भिन्न है. जिनका घर क्षतिग्रस्त हुआ है उसे सरकार द्वारा कुछ नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि चेक देने से बैंक खाता में जायेगा समय लगेगा. इसलिए पीड़ित को नगद रुपये मिलना चाहिए जिससे वह कुछ भी जरूरत का सामान खरीद सके. उन्होंने कहा कि प्रशासनिक सर्वेक्षण में विलंब से लोगों में आक्रोश एवं असंतोष फैल रहा है. सर्वेक्षण और सूची में पारदर्शिता होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि सर्वेक्षण गांव में घूम कर ग्रामीणों के साथ होना चाहिए.

उन्होंने कहा कि सिर्फ आवंटन से निश्चित न हो. पीड़ित का अधिकार बनता है कि उसे समय से सहायता मिले. जो भी देना है सरकार को निर्धारित समय के अंदर दे देनी चाहिए. उन्होंने कहा कि वे डगरूआ के कोचेली, बभनी, रामपुर, बुधैली बभनी यादव टोला एवं झा टोला गये थे. कहीं से भी सर्वेक्षण का सूचना नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने बताया कि कोई आया और एक जगह बैठ कर सर्वेक्षण कर लिया. ऐसा नहीं होना चाहिए. इस अवसर पर एन एन मिश्र ने कहा कि बिजली काफी प्रभावित हुआ है. टीम पटना से आकर बैठा हुआ है. बिजली मरम्मती में काफी तेजी है. उन्होंने कहा कि सर्वेक्षण काफी धीमी गति से हो रहा है. इसलिए लोगों में आक्रोश पनप रहा है. इस अवसर पर नगर निगम के डिप्टी मेयर संतोष यादव, विनय कुमार झा, गौतम वर्मा आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें