15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीकोठी में तीन बजे तक 41 प्रतिशत हुआ मतदान

रूपौली विधानसभा उपचुनाव

बीकोठी. रूपौली विधानसभा के अंतर्गत बड़हराकोठी प्रखंड क्षेत्र के आठ पंचायतों बासुदेवपुर, नाथपुर, ठाढ़ी, अरब्बन्ना चकला, ओरलाहा, पटराहा, लक्ष्मीपुर, भतसारा में मतदाताओं ने उपचुनाव में गजब का उत्साह प्रदर्शित किया. बूथ संख्या मध्य विद्यालय कोठीटोल 22 एवं 23 पर सुबह 8:50 बजे लंबी कतार देखने को मिली. मध्य विद्यालय हरिराही बूथ संख्या 24 एवं 25 पर सुबह 9:02 बजे बड़ी संख्या में मतदाता अपने मत का प्रयोग करने के लिए कतारबद्ध दिखायी पड़े. मध्य विद्यालय वरूनेश्वर बूथ संख्या 6 पर महिलाओं की कतार देखने को मिली. मध्य विद्यालय अरब्बन्ना चकला बूथ 35 व 36 पर 11:16 बजे कई मतदाता अपना वोट देने की बारी आने का इंतजार कर रहे थे. 11बजे तक 25 प्रतिशत, 1बजे तक 33 प्रतिशत और 3 बजे तक 41 प्रतिशत तक मतदान हो गया था. बड़हराकोठी प्रखंड के आठ पंचायत में 58 बूथों पर मतदाता दिनभर उत्साहित रहे.

लाठी के सहारे पहुंची वयोवृद्ध महिला :

रूपौली विधानसभा के अंतर्गत बड़हराकोठी प्रखंड के मध्य विद्यालय ठाढ़ी बूथ 27 पर 85 वर्षीय बुर्जुग सुनिता देवी ने मतदान किया. मतदान करने के लिए वह लाठी के सहारे बूथ पर पहुंची थी.

फोटो. 10 पूर्णिया 20- बीकोठी के बूथ पर महिलाओं की लंबी लाहन

21-बीकोठी के बूथ पर नीली स्याही लगाते मतदानकर्मी

22-वोट करने पहुंची वयोवृद्ध महिला

23-पुलिस प्रेक्षक से बात करते निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह व जिला पार्षद प्रतिमा कुमारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें