राहत पर घमसान: घंटों एनएच जाम, सड़कें भी रहीं ब्लॉक

गुलाबबाग: राहत वितरण पर तीसरे दिन भी हाइवे और साइट सड़कें लूप लाइन तक ब्लॉक रहा. यातायात ठप रहा. सड़कों पर उतरे ग्रामीण, तूफान पीड़ितों का गुस्सा राहगीरों पर फूटा और अधिकारी परेशान रहे. राहत वितरण को लेकर पूर्णिया सदर अनुमंडल के आसपास हंगामों, प्रदर्शन व सड़क जाम का सिलसिला लगातार तीसरे दिन भी जारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2015 9:55 AM
गुलाबबाग: राहत वितरण पर तीसरे दिन भी हाइवे और साइट सड़कें लूप लाइन तक ब्लॉक रहा. यातायात ठप रहा. सड़कों पर उतरे ग्रामीण, तूफान पीड़ितों का गुस्सा राहगीरों पर फूटा और अधिकारी परेशान रहे.

राहत वितरण को लेकर पूर्णिया सदर अनुमंडल के आसपास हंगामों, प्रदर्शन व सड़क जाम का सिलसिला लगातार तीसरे दिन भी जारी रहा. सुबह तकरीबन आठ बजे राहत वितरण में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए सैकड़ों लोगों ने चंदन नगर चौराहा के समीप एनएच 31 जाम कर यातायात ठप कर दिया. गुस्साये लोगों के निशाने पर वार्ड संख्या 42 के वार्ड पार्षद एवं परिजन, पूर्व मुखिया थे.

घंटों हंगामों के साथ व्यवस्थित राहत वितरण की अपनी मांग पर अड़ी महिलाओं एवं पुरूषों ने जम कर बवाल काटा. मौके पर पहुंचे सदर एसडीएम कुंदन कुमार, एसडीपीओ मनोज कुमार, सदर थानाध्यक्ष उदय कुमार यातायात बहाल कराने एवं प्रदर्शनकारियों को समझाते रहे. कोई सुनने को तैयार न था. तकरीबन दो घंटों के जद्दोजहद के बाद एडीएम पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद स्थानीय जनप्रतिनिधि, पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष नीरज सिंह एवं अन्य लोगों के प्रयास से जाम हटा.

Next Article

Exit mobile version