जनता की दी ताकत का इस्तेमाल उनकी सुख-सुविधा के लिए करती हूं : लेशी

पूर्णिया. जनता की दी हुई ताकत का इस्तेमाल कई लोग जनहित के बजाय अपनी ताकत प्रतिष्ठा बढ़ाने में करते हैं. मैं तो जनता की दी हुई ताकत का इस्तेमाल जनता को सुख-सुविधा दिलाने तथा जनता की प्रतिष्ठा सम्मान बढ़ाने के लिए करती हूं. आपके आशीर्वाद से मैं विधायक बनी तथा मंत्री बनी तो क्षेत्र में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2015 10:27 AM

पूर्णिया. जनता की दी हुई ताकत का इस्तेमाल कई लोग जनहित के बजाय अपनी ताकत प्रतिष्ठा बढ़ाने में करते हैं. मैं तो जनता की दी हुई ताकत का इस्तेमाल जनता को सुख-सुविधा दिलाने तथा जनता की प्रतिष्ठा सम्मान बढ़ाने के लिए करती हूं. आपके आशीर्वाद से मैं विधायक बनी तथा मंत्री बनी तो क्षेत्र में विकास की गति बढ़ा कर आपको सुख-सुविधा दिलाने में अपने आपको समर्पित कर दी. अब हमारे क्षेत्रवासी चक्रवात तूफान से प्रभावित होकर दुखी हैं. उनके मुंह पर खुशहाली लाने का सत्प्रयास कर रही हूं. इस आपदा की घड़ी में आपके दुख में साथ खड़ी हूं.

उक्त बातें आपदा प्रबंधन मंत्री लेशी सिंह ने धमदाहा प्रखंड के दमैली, चंपावती, सरसी तथा केनगर प्रखंड के गोकुलपुर, पोठिया रामपुर, परोरा पंचायतों के विभिन्न राहत शिविर में आमजन को संबोधित करते हुए कही. मंत्री श्रीमती सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुङो समाज कल्याण विभाग के साथ-साथ आपदा प्रबंधन विभाग का जिम्मा एक महीना पूर्व सौंपा था. शायद ईश्वर ने मुङो आप सबों की सेवा करने के लिए इस विभाग की जिम्मेवारी दिलवाया. आज मुङो अपनी क्षेत्र की जनता का इस विभाग के माध्यम से सेवा करने का मौका मिला. इसके लिए मैं अपने आप को धन्य समझती हूं.

उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन विभाग की मंत्री होने के नाते मेरे कलम में जितनी भी ताकत होगी उसे मैं इस विपदा की घड़ी में अपने क्षेत्रवासी की सेवा मुहैया कराने में लगाऊंगी. इससे पूर्व मंत्री लेशी सिंह कई शिविर में जिला के प्रभारी सचिव सह ऊर्जा सचिव प्रत्यय अमृत, विशेष जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक विनय कुमार, डीडीसी अरूण प्रकाश समेत दर्जनों पदाधिकारी के साथ-साथ घूम-घूम कर मुआयना किया. आम लोगों को पदाधिकारियों द्वारा भरोसा दिलाया गया.

Next Article

Exit mobile version