छह वर्षीया बेटी को पटक कर मार डाला
कसबा (पूर्णिया): कसबा थाना क्षेत्र के सब्दलपुर पंचायत अंतर्गत वार्ड 10 के शिकारपुर गांव में घरेलु विवाद को लेकर पति ने पहले पत्नी को बेरहमी से पीटा. इससे भी जी ना भरा तो अपनी छह माह की दुधमुंही पुत्री की पटक-पटक कर जान ले ली. कसबा थाना पुलिस ने आरोपी पिता पर मामला दर्ज कर […]
कसबा (पूर्णिया): कसबा थाना क्षेत्र के सब्दलपुर पंचायत अंतर्गत वार्ड 10 के शिकारपुर गांव में घरेलु विवाद को लेकर पति ने पहले पत्नी को बेरहमी से पीटा. इससे भी जी ना भरा तो अपनी छह माह की दुधमुंही पुत्री की पटक-पटक कर जान ले ली. कसबा थाना पुलिस ने आरोपी पिता पर मामला दर्ज कर मासूम को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पूर्णिया भेज दिया.
पत्नी से मारपीट करता था आरोपी : घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि दो वर्ष पूर्व शिकारपुर गांव निवासी गुलाम रसुल ने अपनी पुत्री शहजादी की शादी दान दहेज के साथ डगरुआ थाना क्षेत्र के चनवाटी गांव निवासी नौसाद के पुत्र मुंतसिर से करवायी थी. कुछ दिन तक तो सब कुछ ठीक-ठाक रहा. वक्त बीतने के साथ पत्नी-पति के रिश्ते में दरार आने लगी. पत्नी को मारपीट कर दहेज की मांग करना, प्रताड़ित करना पति की नियति बन गयी. पति तलाक पर उतारू हो गया. इस मामले में गांव में पंचायती हुई. पंचायती होने के बाद कुछ दिन ठीक-ठाक रहा, फिर पहले जैसा बरताव शुरू हो गया.
चाकू लेकर पत्नी के पीछे गया
मंगलवार को फिर से पंचायती हुई. पति ने पत्नी को तलाक दे दिया. तलाक हो जाने के बाद शहजादी अपने मासूम पुत्री लखियां (छह माह) को लेकर शिकारपुर अपने मायके आने लगी. इसी बीच चाकू लेकर पत्नी का पीछा करते हुए मुंतसिर इच्छामोती गांव पहुंच गया. शिकारपुर-इच्छामोती के नहर पर पत्नी के साथ मारपीट करने लगा, इससे भी जी ना भरी तो उसने अपनी छह माह की पुत्री को पटक-पटक कर मार डाला. शोर-शराबा सुन कर आसपास के ग्रामीण पहुंचे, तब तक मासूम की जान जा चुकी थी. पुत्री को मार कर पिता फरार हो गया. इस संबंध में कसबा थानाध्यक्ष संतोष कुमार निराला ने बताया कि आरोपी पिता पर मामला दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा.