अनियंत्रित बस ने तांगे को ठोका, दो की मौत

सरसी (पूर्णिया): सहरसा-पूर्णिया एनएच 107 स्थित सरसी उप-स्वास्थ्य केंद्र के समीप एक तेज रफ्तार बस ने यात्रियों से लदे एक तांगे को पीछे से ठोकर मार दी. दुर्घटना में तांगा पर सवार एक व्यक्ति की मौत दुर्घटनास्थल पर हो गयी, जबकि एक व्यक्ति की मौत इलाज के दौरान पूर्णिया सदर अस्पताल में हो गयी तथा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2015 9:58 AM
सरसी (पूर्णिया): सहरसा-पूर्णिया एनएच 107 स्थित सरसी उप-स्वास्थ्य केंद्र के समीप एक तेज रफ्तार बस ने यात्रियों से लदे एक तांगे को पीछे से ठोकर मार दी. दुर्घटना में तांगा पर सवार एक व्यक्ति की मौत दुर्घटनास्थल पर हो गयी, जबकि एक व्यक्ति की मौत इलाज के दौरान पूर्णिया सदर अस्पताल में हो गयी तथा अन्य सवार गंभीर रूप से घायल हो गया.

स्थानीय लोगों ने मृतक की पहचान बीसो शर्मा चिकनी डुमरिया फलका चौक निवासी के रूप में की जबकि एक की पहचान मंतोष कुमार पिता रीमाय ऋषि डुमरिया निवासी के रूप में हुई है.

दुर्घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार के दिन सुबह करीब दस बजे एक तांगे पर सवार हो कुछ लोग पारसमणी से सरसी बाजार आ रहे थे कि सरसी स्वास्थ्य उप-केंद्र के समीप पूर्णिया की ओर से सहरसा की ओर जा रहे एक तेज रफ्तार बस ने तांगे को पीछे से ठोकर मार दी तथा चालक बस को लेकर सहरसा की ओर भाग निकला. तांगे पर सवार बीसो शर्मा की घटनास्थल पर मौत हो गयी.

Next Article

Exit mobile version