मझुआ गांव में दो घर जलाये

पूर्णिया/बायसी: पीडब्ल्यूडी की जमीन को ले कर बायसी प्रखंड के खपड़ा पंचायत के मझुआ गांव में तीसरे दिन भी तनाव बरकरार है. दोनों पक्ष एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. इस घटना में दोनों पक्षों के एक-एक घर आग के हवाले कर दिया. एक पक्ष इस घटना को दुष्कर्म का जामा पहनाना चाह रहे हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2015 10:05 AM
पूर्णिया/बायसी: पीडब्ल्यूडी की जमीन को ले कर बायसी प्रखंड के खपड़ा पंचायत के मझुआ गांव में तीसरे दिन भी तनाव बरकरार है. दोनों पक्ष एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. इस घटना में दोनों पक्षों के एक-एक घर आग के हवाले कर दिया. एक पक्ष इस घटना को दुष्कर्म का जामा पहनाना चाह रहे हैं. जनप्रतिनिधियों का रवैया इस प्रकरण में निराशाजनक देखा जा रहा है. पुलिस के कैंप करने के बाद भी इस घटना के बाद से लोगों में तनाव व्याप्त है. प्रशासन की थोड़ी सी असावधानी बड़ी घटना को अंजाम दे सकता है.
पीडब्ल्यूडी की जमीन
मझुआ गांव में पीडब्ल्यूडी की जमीन पर लगभग 70 महादलित परिवार वर्षो से रहते आ रहे हैं. बिहार सरकार द्वारा इन महादलितों को पास ही में जमीन उपलब्ध करा दिया है. किंतु महादलित परिवार सरकार द्वारा मिली जमीन पर तो कब्जा जमा लिया है. लेकिन पीडब्ल्यूडी की जमीन पर भी काबिज हैं. एक पक्ष के लोगों की इच्छा है कि पीडब्ल्यूडी की जमीन को महादलित खाली कर दे, ताकि जिसकी जमीन महादलितों की जमीन के पीछे है. उन्हें इस जमीन होकर बाहर सड़क पर निकलने में आसानी होगी.
सोनामन के साथ र्दुव्‍यवहार
अपने घर के बरामदे पर अपने सात वर्षीय बेटे के साथ बैठी सोनामन ने बताया कि वह मांग चांग कर घर लौटी थी कि तभी अशोक राय आकर घर में घुस गया. उसकी इज्जत लूटने की कोशिश की. यह सब देख गांव के लोगों उसके बचाव में मारपीट की. इस घटना के बाद से फूदाई ने सोनामन के घर में ताला जड़ दिया है.
जनप्रतिनिधि भी उदासीन
इतनी बड़ी घटना घट जाने से पूरे इलाके में तनाव का माहौल है.ऐसे माहौल में स्थानीय जन प्रतिनिधियों को चाहिए था कि घटना स्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लें बायसी विधायक हाजी अब्दुस सुवहान ने दोनों पक्षों से शांति बनाये रखने की अपील की है.वहीं खपड़ा मुखिया ने भी लोगों से संयम बरतने की अपील की है.
सोनामनी बनी मोहरा
घटना को अंजाम देने वाले समुदाय विशेष की महिला सोनामनी को मोहरा बना कर तनाव उत्पन्न करने का खेल खेला जा रहा है. समुदाय के लोगों के अनुसार सोनामनी मांग चांग कर मकई लायी थी, जिसे फुदाई राय के पुत्र अशोक राय ने चुरा कर खा लिया. इस पर सोनामनी गाली-गलौज करने लगी. शोरगुल सुन कर आस पास के लोग पहुंच गये. गुरुवार को दोनों पक्षों के बीच जम कर मारपीट हुई. घटना में महादलित परिवार के लगभग सात लोग घायल हुए. घायलों का इलाज बायसी पीएचसी में किया गया.
पुलिस रहती तत्पर तो नहीं घटती घटना
प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस यदि चौकस रहती तो शायद ही अगलगी की घटना घटती और तनाव बढ़ता. ग्रामीणों के अनुसार जिस वक्त घटना घटी. उस समय दो चौकीदार वहां तैनात थे. सब कुछ उसके मौजूदगी में हुई. ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस मामले को हल्के में लिया, जिससे यह घटना घटी.

Next Article

Exit mobile version