नियोजित शिक्षकों ने दी गिरफ्तारी
पूर्णिया: वेतनमान की मांग को लेकर हड़ताली नियोजित शिक्षकों ने जेल भरो आंदोलन के तहत अपनी गिरफ्तारी दी. बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की जिला इकाई की ओर से राज्य संघ के आह्वान पर जिले के सभी नियोजित शिक्षक-शिक्षिकाएं इंदिरा गांधी स्टेडियम में एकत्रित हुए और वहां से जेल भरो आंदोलन के तहत विशाल […]
इसका नेतृत्व जिला अध्यक्ष पवन कुमार जायसवाल कर रहे थे. यह काफिला गिरिजा चौक, थाना चौक, कला भवन, डीटीओ कार्यालय, डीपीओ स्थापना, डीइओ कार्यालय के सामने से गुजरते हुए जिला स्कूल पहुंचा, जहां शिक्षकों ने गिरफ्तारी दी. जिलाध्यक्ष पवन कुमार जायसवाल ने कहा कि समान काम-समान वेतन को लेकर शिक्षक महीनों से कामकाज ठप करके हड़ताल पर हैं. इसी कड़ी में उपवास, भिक्षाटन, आक्रोश रैली भी किया गया. लेकिन सरकार के शिक्षा मंत्री पीके शाही के द्वारा सात मई को शिक्षक संघ के नेता प्रदीप कुमार पप्पू एवं अन्य लोगों से वार्ता हुई. लेकिन स्पष्ट नहीं किया गया कि किस तरह का वेतनमान दिया जायेगा. जो सरकार की ढुलमुल नीति का प्रतीक है. इसी के विरोध में शिक्षक जेल भरो आंदोलन के तहत गिरफ्तारी दे रहे है.
जब तक सरकार सभी नियोजित शिक्षक को एक साथ संपूर्ण वेतनमान लागू नहीं करती तब तक आंदोलन जारी रहेगा. इस कार्यक्रम में सचिव अबरार आलम, कोषाध्यक्ष घनानंद मंडल, उपाध्यक्ष गणोश यादव, प्रमोद विश्वास, दिलीप कुमार, सतीश कुमार, साजिद अनवर, संयुक्त सचिव राजाराम पासवान, संजय कुमार, मीडिया प्रभारी रमन कुमार,सुचित कुमार पप्पू, राजीव रंजन भारती, सुशील कुमार आर्य, अखिलेश आनंद, विजय जायसवाल, सरोज भगत, गुरदेव राम, गौतम कुमार, पंकज कुमार जायसवाल, विकास कुमार, अनिल कुमार मेहता, कुमारी कविता, कनिष्ठा कुमारी, मंजू कुमारी, मुन्नू कुमारी, गीता कुमारी, सुचित्र, शालिनी झा, रश्मि झा समेत बड़ी संख्या में शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल हुए.