44 जीविका दीदी हुईं सम्मानित
जीविकोपार्जन योजना के तहत कुल 44 सतत जीविकोपार्जन योजना से जुड़ी जीविका दीदियों को ग्रेजुएशन सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया
पूर्णिया. बड़हरा कोठी प्रखंड में मिशन स्वावलंबन उत्सव के अवसर पर अर्पण जीविका महिला संकुल स्तरीय संघ के कार्यालय में सतत जीविकोपार्जन योजना के तहत कुल 44 सतत जीविकोपार्जन योजना से जुड़ी जीविका दीदियों को ग्रेजुएशन सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया. बड़हरा कोठी प्रखंड परियोजना प्रबंधक गोकुल प्रसाद, ब्लॉक रिसोर्स पर्सन और एसजेवाई नोडल द्वारा सभी दीदीयों को आत्मनिर्भर बनने पर बधाई दी गई तथा उनके हौसले को और मजबूती मिले, इसके लिए उन्हें प्रोत्साहित किया गया. इसी क्रम में जब दीदियों ने सभी के बीच अपने जीवन में एसजेवाई से हुये सकारात्मक बदलाव को आत्मविश्वास के साथ साझा किया तब इस कार्यक्रम में उपस्थित लोग उनसे काफी प्रभावित हुए. मौके पर जीविका कर्मी, सीएलएफ की दीदी, एसजेवाई दीदी, बीआरपी,सहित सभी एसजेवाई एमआरपी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है