अधिकार रैली को लेकर नियोजित शिक्षकों ने झोंकी ताकत
बनमनखी. 22 मई को पटना में आयोजित अधिकार रैली को लेकर नियोजित शिक्षकों ने ताकत झोंक दी है. इस बाबत बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले नियोजित शिक्षकों ने गहन चर्चा की. बीआरसी के समक्ष संघ के प्रखंड अध्यक्ष सुशील कुमार आर्य ने कहा कि आगामी रैली में हिस्सा लेने के लिए […]
बनमनखी. 22 मई को पटना में आयोजित अधिकार रैली को लेकर नियोजित शिक्षकों ने ताकत झोंक दी है. इस बाबत बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले नियोजित शिक्षकों ने गहन चर्चा की. बीआरसी के समक्ष संघ के प्रखंड अध्यक्ष सुशील कुमार आर्य ने कहा कि आगामी रैली में हिस्सा लेने के लिए प्रखंड से शिक्षकों के बड़े तबके ने सहमति जतायी है.
वेतनमान की मांग पर नियोजित शिक्षक एकजुट हैं और इस मामले जब तक सरकार का रवैया स्पष्ट नहीं होता तब तक आंदोलन जारी रहेगा.
इस अवसर पर तरूण कुमार पासवान, रहमत अली, फैज अहमद, जमीर अनवर, शुभित लाल ऋषिदेव, शोभा सिंह, सुलेखा देवी, प्रेमलता कुमारी, नीतीश कुमार, सुशांत कुमार, धीरज कुमार, चंद्रशेखर मंडल, पंकज कुमार, उदयशंकर गुप्ता, राजीव कुमार रंजन, अरूण कुमार मंडल, चंद्रशेखर यादव, हर्षवर्धन, मो शमशूल, सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.