हिंदी बोलने, लिखने की ली शपथ
पूर्णिया: हिंदी दिवस पर लोगों ने हिंदी भाषा के अधिकाधिक प्रयोग की शपथ ली और बच्चों से भी हिंदी बोलने और लिखावट के रूप में भी अधिकाधिक उपयोग की बात कही. हिंदी दिवस के मौके पर जिला स्कूल प्रशाल में भारतीय लेखक मंच(भालेम)द्वारा आयोजित समारोह में वक्ताओं ने हिंदी की दुर्दशा के लिए सरकार के […]
पूर्णिया: हिंदी दिवस पर लोगों ने हिंदी भाषा के अधिकाधिक प्रयोग की शपथ ली और बच्चों से भी हिंदी बोलने और लिखावट के रूप में भी अधिकाधिक उपयोग की बात कही. हिंदी दिवस के मौके पर जिला स्कूल प्रशाल में भारतीय लेखक मंच(भालेम)द्वारा आयोजित समारोह में वक्ताओं ने हिंदी की दुर्दशा के लिए सरकार के साथ-साथ स्वयं को भी दोषी ठहराया.
समारोह की अध्यक्षता करते हुए बुजुर्ग समाज के अध्यक्ष भोलानाथ आलोक ने कहा कि सत्ता का अंग्रेजी प्रेम हिंदी भाषा के विकास में बाधक है. उन्होंने हिंदी के अधिकाधिक प्रयोग पर बल दिया.भालेम के अध्यक्ष डा छोटे लाल बहलदार ने कहा कि लोगों के बीच खासकर युवाओं में हिंदी की जगह अंग्रेजी प्रेम ज्यादा बढ़ रहा है. क्योंकि अंग्रेजी नौकरी की भाषा बन गयी है. उन्होंने कहा कि हिंदी भाषा का विकास तभी संभव है जब स्कूल,कॉलेज, विभिन्न शिक्षण संस्थान समेत सरकारी कार्यालयों में हिंदी भाषा का अधिकाधिक प्रयोग होगा.
जिला स्कूल के हिंदी के व्याख्याता और भालेम के सचिव डा रामनरेश भक्त ने कहा कि भाषा के स्तर पर अराजकता फैल रही है. हिंदी की जगह हिंगलीश का प्रयोग बढ़ रहा है. युवा पीढ़ी में हिंदी के प्रति समर्पण भावना को जागृत करना होगा. शिक्षण के स्तर पर भी अनुशासित हिंदी सिखाने वाले शिक्षकों की भारी कमी हो गयी है. इसमें सुधार के लिए भाषाई अनुशासन पर ध्यान देना जरूरी है. पूर्णिया कॉलेज के अंग्रेजी के प्रोफेसर डा एसएल वर्मा ने मान कि पूरे विश्व में हिंदी बोलने वालों की सर्वाधिक संख्या 12 मिलियन है. उसके बाद चीनी भाषा और तीसरे स्थान पर अंग्रेजी है. उन्होंने कहा कि अधिकाधिक भाषा की जानकारी अच्छी बात है. लेकिन प्रयोग हिंदी भाषा का अधिक होना चाहिये. उन्होंने स्वयं के बारे में बताया कि वे अंग्रेजी का प्रोफेसर होते हुए भी हिंदी भाषा के सतत विकास को लेकर सदैव तत्पर रहते हैं. इस मौके पर आकाशवाणी के पूर्व निदेशक विजय नंदन प्रसाद, अधिवक्ता दिलीप कुमार दीपक, शिवनारायण शर्मा व्यथित, गौतम वर्मा,जिला स्कूल के प्राचार्य प्रभाशंकर सिंह समेत अन्य लोगों ने भी अपने विचार व्यक्त किये. मंच संचालन गोविंद कुमार ने किया.
उधर नेहरू युवा केंद्र में हिंदी दिवस के मौके पर हिंदी पखवारा का उद्घाटन पूर्व डीपीओ स्वाति सिंधु ने किया. इस मौके पर सभी एनवाईसी, यूथ क्लब के सदस्य आदि मौजूद थ. उद्घाटन स्वामी विवेकानंद के तैल चित्र पर माल्यार्पण से हुआ. 14-28 सितंबर तक मनाये जाने वाले हिंदी पखवारा के दौरान जिला, प्रखंड और युवा मंडल स्तर पर राजभाषा प्रदर्शनी, राजभाषा संगोष्ठी, राजभाषा सम्मेलन, निबंध लेखन, वाद-विवाद प्रतियोगिता, सामूहिक गान, हिंदी नारा लेखन आदि कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. समापन के मौके पर 28 सितंबर को पुरस्कार वितरण किया जायेगा. समारोह की अध्यक्षता लेखापाल मो शाहजहां अंसारी ने की.