अगले दो दिनों तक भीषण गरमी पड़ने की संभावना, बरतें सावधानी
पूर्णिया. मौसम का तेवर शनिवार को भी तीखा रहा. लोगों को तेज धूप और गरमी से राहत नहीं मिली. तेज धूप के कारण सड़कों पर भी आवाजाही कम रही. वहीं कार्यालयों में भी लोग परेशान रहे. अधिकतम तापमान में प्वाइंट दो डिग्री की गिरावट दर्ज हुई है, लेकिन न्यूनतम तापमान में दो डिग्री की वृद्धि […]
पूर्णिया. मौसम का तेवर शनिवार को भी तीखा रहा. लोगों को तेज धूप और गरमी से राहत नहीं मिली. तेज धूप के कारण सड़कों पर भी आवाजाही कम रही. वहीं कार्यालयों में भी लोग परेशान रहे. अधिकतम तापमान में प्वाइंट दो डिग्री की गिरावट दर्ज हुई है, लेकिन न्यूनतम तापमान में दो डिग्री की वृद्धि हुई है.
मौसम विभाग के सूत्रों की मानें तो अगले दो दिनों तक इसी तरह के हालात बने रहेंगे. तीसरे दिन बारिश की संभावना व्यक्त की गयी है. वहीं भीषण गरमी के कारण लोगों को रात में भी चैन नहीं मिल रही है. एक तो गरमी और उसमें बिजली की लुका-छिपी ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है.
तेज धूप में निकलने पर लोगों को लू के खतरे की संभावना दिखने लगी है. तेज धूप के कारण सबसे ज्यादा परेशानी बच्चों को हो रही है. शाम तक धूप तीखा होने के कारण बच्चों को न तो खेलने की आजादी मिल रही है और न ही घर से बाहर निकलने की. भीषण गरमी के कारण बच्चों के शरीर में फोरा-फुंसी भी निकलने लगे हैं.