जिले में अबतक कुल करीब 45 हजार मीट्रिक टन धान की हुई खरीद
किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान की खरीद को लेकर सहकारिता विभाग सक्रिय है. विभाग ने अपने पैक्सों व व्यापार मंडलों के माध्यम से विगत 1 नवंबर से धान की खरीद शुरू कर दी है, जो 15 फरवरी तक की जायेगी.
सबसे ज्यादा धान की खरीद बनमनखी में और सबसे कम भवानीपुर प्रखंड में, प्रतिनिधि, पूर्णिया. किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान की खरीद को लेकर सहकारिता विभाग सक्रिय है. विभाग ने अपने पैक्सों व व्यापार मंडलों के माध्यम से विगत 1 नवंबर से धान की खरीद शुरू कर दी है, जो 15 फरवरी तक की जायेगी. जबकि सीएमआर प्राप्ति की तिथि 15 जून तक निर्धारित है. इस बार सरकार ने साधारण धान हेतु क्रय मूल्य 2,300 रुपये प्रति क्विंटल का भाव निर्धारित किया है जो गत वर्ष की तुलना में 117 रुपये प्रति क्विंटल अधिक है. विभागीय निर्देश के अनुसार, पैक्स को धान उपलब्ध करने वाले किसानों को पीएफएमएस के माध्यम से 48 घंटे के अंदर उनके खाते में धान की राशि का भुगतान कर दिया जायेगा. वहीं जिले में सभी 14 प्रखंडों के पैक्सों व व्यापार मंडलों में धान की खरीद चल रही है. विभिन्न पैक्सों में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान की सरकारी खरीद को लेकर जिला सहकारिता पदाधिकारी ने भी अपनी प्रतिबद्धता दुहराई है. ————— वर्ष धान का समर्थन मूल्य 2023-24 – 2183 साधारण धान/क्विंटल, 2203- ग्रेड A धान/क्विंटल 2024-25 – 2300 साधारण धान/क्विंटल, 2320- ग्रेड A धान/क्विंटल —————- अबतक सहकारिता विभाग ने अपने 215 पैक्सों व 9 व्यापार मंडलों के माध्यम से कुल 5,718 किसानों द्वारा कुल 45,011.937 मीट्रिक टन धान की खरीद कर ली है. सबसे अधिक धान की खरीद बनमनखी प्रखंड में हुई है जहां 855 किसानों से अबतक 7,924.2 मीट्रिक टन धान की खरीद की गयी है. वहीं सबसे कम खरीद वाला प्रखंड भवानीपुर है, जहां अबतक 1270.5 मीट्रिक टन धान की खरीद सम्भव हुई है. ————— किसानों के लिए व्यवस्था . न्यूनतम समर्थन मूल्य – 2300 रुपये प्रति क्विंटल. . 48 घंटे में राशि का भुगतान. . निबंधित रैयत किसानों के लिए अधिकतम सीमा 250 क्विंटल . गैर रैयत निबंधित किसानों के लिए अधिकतम सीमा 100 क्विंटल . 15 फरवरी तक पैक्सों व व्यापार मंडलों पर होगी खरीद. —————- कहते हैं अधिकारी जिले में धान की अधिप्राप्ति आगामी 15 फरवरी तक की जानी है. खरीद के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य 2,300 रुपये प्रति क्विंटल है. अभी किसानों से धान क्रय के साथ-साथ राइस मिल तथा एसएफसी के सीएमआर का भी कार्य चल रहा है. सभी प्रखंडों में पैक्सों व व्यापार मंडलों पर धान विक्रय करने वाले किसानों में 90 प्रतिशत लोगों का भुगतान भी हो चुका है. अजीत कुमार, जिला सहकारिता पदाधिकारी. फोटो. 20 पूर्णिया 10- अजीत कुमार
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है