परिवार परामर्श केंद्र ने सुलझाया ससुर-पतोहू का मामला

पूर्णिया: पति की अनुपस्थिति में मायके वालों के बहकावे में आकर पतोहू ने अपने ससुर के खिलाफ पुलिस अधीक्षक के जनता दरबार में शिकायत दर्ज करा दी. जनता दरबार से मामले को निबटारे के लिए पुलिस परामर्श केंद्र भेज दिया गया. मामले में ससुर शिवचरण विश्वास डगरूआ निवासी ने अपनी पतोहू पिंकी देवी पर आरोप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2015 8:37 AM
पूर्णिया: पति की अनुपस्थिति में मायके वालों के बहकावे में आकर पतोहू ने अपने ससुर के खिलाफ पुलिस अधीक्षक के जनता दरबार में शिकायत दर्ज करा दी.
जनता दरबार से मामले को निबटारे के लिए पुलिस परामर्श केंद्र भेज दिया गया. मामले में ससुर शिवचरण विश्वास डगरूआ निवासी ने अपनी पतोहू पिंकी देवी पर आरोप लगाया कि बेटे की अनुपस्थिति में मायके वालों के बहकावे में उसने उनके खिलाफ झूठी शिकायत दर्ज करायी है. थोड़ी सी ही पूछताछ में असलियत सामने आ गयी. पिंकी देवी ससुर पर लगाये गये आरोपों से मुकर गयी.

साथ ही अपने ससुर के साथ अपने बेटे को लेकर केंद्र से ही ससुर के साथ खुशी-खुशी जाने के लिए तैयार हो गयी. केंद्र ने ससुर को सलाह दी कि वे अपने पतोहू और पोते की अच्छी तरह से परवरिश करें. मामले को सुलझाने में केंद्र की संयोजिका मेनका रानी, सदस्य दिलीप कुमार दीपक, कृष्ण कुमार सिंह, कृष्ण कांत वर्मा, बबीता चौधरी, रवींद्र कुमार साह ने अहम भूमिका निभायी. यह जानकारी केंद्र के कार्यालय सहायक नारायण कुमार गुप्ता ने दी.

Next Article

Exit mobile version